पूर्व डीजीपी ने बताया कि मजीठिया की अमृतसर स्थित संदिग्ध प्रापर्टी के कागजात ग़ायब किए गए। मजीठिया उस समय रिवेन्यू मिनिस्टर था और काग़ज गायब होने में उसका हाथ था। ड्रग मनी को विक्रम मजीठिया ने विदेश भेजा और वहां से साइप्रस और अन्य विदेशी कंपनियों के जरिये इस ड्रग मनी को अपने बिजनेस में रुट किया। ड्रग मनी को चैनलाइज कर मजीठिया की सराया ग्रुप ऑफ कंपनीज में लगाया गया।
शादी और इलेक्शन में लगाया मनी लांडरिंग का पैसा
अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर सत्ता और पिंदी ने मजीठिया की शादी और इलेक्शन में अंत्तर्राष्ट्रीय ड्रग तस्करी रैकेट का पैसा मनी लांडरिंग करके लगाया गया। पूर्व डीजीपी सिद्धार्थ चटोपाध्याय की दी गई जानकारी पर मजीठिया से विज्लेंस ब्यूरो पूछताछ करेगा। आज ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर भी विज़िलेंस टीम से मिलकर जानकारी देंगे। आज 12:30 बजे मोहाली विजिलेंस दफ्तर ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर निरंजन सिंह पहुंचेंगे।
हम कर रहे हैं कड़ी कार्रवाई- सीएम मान
वहीं, इस मामले पर पंजाब के सीएम मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया था कि बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि लंबे समय से विपक्ष इस मुद्दे पर निशाना साध रहा था कि हम कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। अब पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ कई सारे डॉक्यूमेंट्स हैं, जो कार्रवाई करने से पुलिस को रोक नहीं सकता है। बता दें, ड्रग और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मजीठिया को अमृतसर से उनके घर से गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें-Punjab की जेलों से 25 अधिकारी सस्पेंड, जेलों में भ्रष्टाचार के खिलाफ मान सरकार का बड़ा एक्शन