TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

जालंधर के नकोदर में नव-निर्मित मातृ-शिशु अस्पताल का उद्घाटन, सीएम बोले- पंजाब का माहौल बदला 

Punjab News: सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि आप सरकार आने के बाद पंजाब का माहौल बदल गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में 664 आम आदमी क्लीनिक स्थापित किए गए हैं और 150 अन्य क्लीनिक जल्द ही राज्य के लोगों को समर्पित किए जाएंगे।

भगवंत सिंह मान
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बुधवार को जालंधर में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। सीएम ने नकोदर में नव-निर्मित मातृ-शिशु अस्पताल का उद्घाटन किया। इसके अलावा माझा और दोआबा के उद्योगपतियों की सुविधा के लिए जालंधर में एक निवेश सुविधा केंद्र बनाए जाने का ऐलान किया। बताया जा रहा है कि यह  सभी परियोजनाएं करीब 283 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होंगी।

पंजाब का माहौल बदल गया है

सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि आप सरकार आने के बाद पंजाब का माहौल बदल गया है। पिछले साल जालंधर से चुने गए लोकसभा सदस्य ने लोगों के कल्याण के लिए अथक प्रयास किया और जिले के विकास के लिए कड़ी मेहनत की है। उन्होंने कहा कि साल 2022 से राज्य में स्वंय को बड़ा नेता कहने वाले नेताओं को जनता ने राजनीतिक तौर पर गुमनामी में भेज दिया है।

पारंपरिक पार्टियां ईर्ष्या करती है

सीएम ने आगे कहा कि पारंपरिक पार्टियां उनसे ईर्ष्या करती है क्योंकि वह एक साधारण घर में पैदा हुए थे और लोगों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बड़े गर्व और संतोष की बात है कि सरकार के जनहितैषी निर्णयों के कारण प्रदेश के 90 प्रतिशत उपभोक्ताओं का बिजली बिल जीरो आ रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा पंजाब में 664 आम आदमी क्लीनिक स्थापित किए गए है और 150 अन्य क्लीनिक जल्द ही राज्य के लोगों को समर्पित किए जाएंगे।

बजट में नया कर नहीं

सीएम ने कहा कि आने वाले दिनों में वे राज्य के कुछ बड़े नेताओं को बेनकाब करेंगे। इन नेताओं ने पंजाब की संपत्ति को लूटा है। उनका कहना था कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने किसी जमात से रहित लोकतंत्र की कल्पना की थी। वहीं, सीएम ने आगामी बजट में राज्य की जनता पर कोई नया बोझ नहीं डालने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। राज्य सरकार ने युवाओं को 40 हजार से ज्यादा नौकरियां दी हैं।


Topics:

---विज्ञापन---