TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

पंजाब में बेघरों को ठंड से बचाने के लिए आश्रय गृह बनाने के निर्देश, डिप्टी कमिश्नर का सख्त आदेश

Shelter For Homeless Persons And Beggars: कड़ाके की ठंड से बेघरों को बचाने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए डिप्टी कमिश्नर ने कई कदम उठाएं हैं।

Shelter For Homeless Persons And Beggars
Shelter For Homeless Persons And Beggars:  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रदेश के विकास के साथ-साथ राज्य के लोगों की सुविधाओं का भी ख्याल रख रही है। इसी के तहत प्रदेश के गरीबों को भी किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए भी भगवंत मान सरकार काम कर रही है। इसलिए राज्य सरकार अब सर्दी को देखते हुए बेघर लोगों और भिखारियों के लिए आश्रय प्रदान करने का काम कर रही है। सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में काम कर रही डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने सर्दियों के आगमन के मद्देनजर जिले में बेघर व्यक्तियों और भिखारियों को आश्रय प्रदान करने के लिए कदम उठाए हैं।

रेन बसेरा स्थापित करने का निर्देश

उन्होंने एमसी अधिकारी और एडीसी यूडी को अमृतसर के गोल बाग में यात्री निवास में 25 बेड, गोलबाग में रेन बसेरा में 100 बेड और रामदास, अजनाला, मजीठा, राजासांसी, जंडियाला गुरु, राया नगर परिषदों में एक-एक रेन बसेरा स्थापित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर शहरी विकास नगर परिषदों में आश्रयों के मैनेजमेंट की देखरेख करेंगे, जबकि अमृतसर नगर परिषद शहर के भीतर आश्रयों को संभालेगी। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इन आश्रयों में बिस्तर, गर्म कंबल, शौचालय और बाथरूम की सुविधा जैसी सुविधाओं का बीमा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़कों पर सोने वाले भिखारियों की पहचान करें और उन्हें आश्रय गृहों में पहुंचाएं। लोगों से अपील की गई कि वे जरूरतमंद व्यक्तियों को इन आश्रय स्थलों के बारे में बताएं, ताकि उन्हें सर्दियों के दौरान सुरक्षित और गर्म आवास उपलब्ध हो सके। ये भी पढ़ें-  पंजाब में 19 नवंबर को नवनिर्वाचित पंचों का शपथ ग्रहण समारोह, अधिकारियों को मिले निर्देश


Topics:

---विज्ञापन---