TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, KAP Sinha बने नए Chief Secretary

Punjab New Chief Secretary KAP Sinha: केएपी सिन्हा को पंजाब का नया मुख्य सचिव तैनात किया गया है। वे अनुराग वर्मा की जगह लेंगे।

KAP Sinha Punjab new Chief Secretary
Punjab New Chief Secretary KAP Sinha: पंजाब सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस दौरान केएपी सिन्हा को पंजाब का नया चीफ सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। बता दें, केएपी सिन्हा को अनुराग वर्मा (Anurag Verma) की जगह पर लगया गया है। अब अनुराग वर्मा की जगह पर केएपी सिन्हा पंजाब के नए मुख्य सचिव होंगे। आपको बता दें, केएपी सिन्हा (KAP Sinha) 1992 बैंच के IAS अधिकारी हैं। उनके पास करीब 20 साल का तुजुर्बा है और कई विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। आपको बता दें, केएपी सिन्हा राजस्व और कृषि एवं जल संरक्षण विभाग में विशेष मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत थे। ये भी पढ़ें-  जल्द पूरा होगा पंजाब के हेरिटेज स्ट्रीट का रेनोवेशन वर्क, डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को दिया निर्देश ये भी पढ़ें- 166 पदों पर भर्ती से कस्टम डीलिंग तक…कैबिनेट मीटिंग में पंजाब CM भगवंत मान ने लिए ये 8 बड़े फैसले


Topics:

---विज्ञापन---