TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Punjab: पटियाला सेंट्रल जेल की दीवारों से निकलने लगे मोबाइल फोन

पटियाला: पटियाला सेंट्रल जेल में रविवार को उस समय बड़ी अजीबोगरीब स्थिति हो गई जब यहां की दीवारों व फर्श में मोबाइल निकलने लगे। दरअसल, जेल प्रशासन ने यहां औचक जांच अभियान चलाया। जिसमें यहां की दीवारों व फर्श में छोटे-छोटे छेद बनाकर छिपाए गए 19 मोबाइल फोन बरामद हुए हें। In a spl. search […]

पटियाला: पटियाला सेंट्रल जेल में रविवार को उस समय बड़ी अजीबोगरीब स्थिति हो गई जब यहां की दीवारों व फर्श में मोबाइल निकलने लगे। दरअसल, जेल प्रशासन ने यहां औचक जांच अभियान चलाया। जिसमें यहां की दीवारों व फर्श में छोटे-छोटे छेद बनाकर छिपाए गए 19 मोबाइल फोन बरामद हुए हें।   बरामद सभी फोन कीपैड वाले हैं। जिन्हें छिपाने में आसानी होती है। अकसर जेल के अंदर से गैंगस्टरों की ओर से फिरौती मांगने व अपना अवैध धंधा चलाने की खबरें सामने आती हैं। रविवार को जेल अधिकारियों ने अचानक जेल में छापेमारी की। किसके मोबाइल, कैसे पहुंचे  जांच के  दौरान सभी बैरक की बारीकी से तलाशी ली गई। कैदियों ने मोबाइलों को दीवारों में छेद बनाकर छिपाया हुआ था। फोन को जांच के लिए भेज दिया गया है। पता लगाया जा रहा है कि इनका इस्तेमाल किसे-किसे कॉल करने के लिए किया गया है। इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि यह फोन किस तरह कैदियों तक पहुंचे। जेल प्रशासन में कौन इस काम में लिप्त है। पुलिस क अनुसार फिलहाल यह फोन किसके हैं इस बारे में पता नहीं चला है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में आरोपियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।


Topics:

---विज्ञापन---