TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

पंजाब यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट से मारपीट का वीडियो वायरल, पंजाब पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

Punjab University Chandigarh Student Video Viral, चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। वायरल वीडियो चंडीगढ़ के पंजाब यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है। वीडियो में एक छात्र को 2 कथित वर्दीधारी बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर यूनिवर्सिटी के छात्र ने […]

Punjab University Chandigarh Student Video Viral, चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। वायरल वीडियो चंडीगढ़ के पंजाब यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है। वीडियो में एक छात्र को 2 कथित वर्दीधारी बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर यूनिवर्सिटी के छात्र ने मीडिया के माध्यम से अपना दर्द बयां किया। यूनिवर्सिटी के छात्र नरवीर ने प्रेसवार्ता में दावा किया है कि वायरल वीडियो में पिटता दिखाई दे रहा युवक वह खुद है और उसे मारने वाले पंजाब पुलिस के कर्मचारी हैं। उसन प्रदेश के पुलिस महानदेशक और सरकार से इस मामले में सख्त से सख्त एक्शन लेने की मांग की है। दरअसल, 23 अगस्त को चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) के छात्र नरवीर सिंह के साथ, मारपीट कर किडनैप करने की कोशिश की गई थी, जिसमें छात्र के सिर पर चोट आई थी।

क्या है पूरा मामला

यह घटना सेक्टर-17 में हुई थी। स्टूडेंट के शोर मचाने पर आरोपी उसे सेक्टर-17 थाने ले गए। बुधवार देर शाम वह सेक्टर-17 में खाना खाने गया था। उसी समय पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा का बेटा उदयवीर सिंह रंधावा कुछ गनमैनों के साथ वहां पहुंच गया। उन सभी ने नशा कर रखा था और आते ही उसको पीटना शुरू शुरू कर दिया था। जिसके कारण उसके सिर में चोटें आ गई थी। यह भी पढ़ें: नाबालिग से दरिंदगी: जिस शख्स पर जताया सबसे ज्यादा भरोसा, उसने रेप कर दोस्त को ‘परोसा’ नरवीर ने बताया कि पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा के आरोपी बेटे उदयवीर को बचाने के लिए पुलिस पर दबाव बनाकर कार्रवाई को रोका गया है, लेकिन इस मामले से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि पुलिस को इस वीडियो के बाद मामले में किडनैपिंग की धाराएं भी जोड़नी चाहिए।
  • नरवीर सिंह ने कांग्रेस प्रधान राजा पर उदयवीर को सपोर्ट करने पर लगाए आरोप
नरवीर सिंह ने यह भी कहा कि पिछले दिनों कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग ने मंच से उदयवीर सिंह की सपोर्ट में बयान दिया था और इसे छात्रों की लड़ाई बताई थी, लेकिन इस वीडियो के बाद क्या वह अब अपना स्टाटमेंट बदलेंगे। साथ ही ,उन्होंने वीडियो में दिख रहे पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने मांग उठाई है।

दोनों में थी पुरानी रंजिश

नरवीर सिंह और उदयवीर रंधावा के बीच पुरानी रंजिश है। पहले भी दोनों के बीच कई बार लड़ाई हो चुकी है। नरवीर सिंह ने बताया कि वर्ष 2019 में एक कॉमन फ्रैंड की कारण दोनों के बीच पहली बार हाथापाई हुई थी। बुधवार देर शाम को जब वह सेक्टर-17 के एक रेस्टोरेंट के बाथरुम में घुसा तो उदयवीर ने उसे बाथरूम में ही पीटना शुरू कर दिया।

शिकायत वापस लेने का दवाब बनाया गया

नरवीर सिंह ने कहा कि उसने खुद के साथ हुई मारपीट को लेकर पुलिस को बुधवार शाम को ही शिकायत दर्ज करवाई थी। उसी दौरान पुलिस थाने में रंधावा साहब भी पहुंच गए थे और उन्होंने दबाव बनाकर पुलिस को कार्रवाई करने से रोक रखा था।


Topics:

---विज्ञापन---