TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Punjab: वादों पर खरा उतरती मान सरकार, मंडी में फसलों का तुरंत हो रहा भुगतान

चंडीगढ़: पंजाब की मंडियों में रविवार से धान की सरकारी खरीद शुरू हो गई है। प्रदेश के हर जिले में सरकार की तरफ से मंडियों में खरीद को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लगातार पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अफसरों को आदेश दे रहे हैं कि किसानों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं […]

चंडीगढ़: पंजाब की मंडियों में रविवार से धान की सरकारी खरीद शुरू हो गई है। प्रदेश के हर जिले में सरकार की तरफ से मंडियों में खरीद को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लगातार पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अफसरों को आदेश दे रहे हैं कि किसानों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। इसी कड़ी में एक और ऐतिहासिक फैसला मुख्यमंत्री की तरफ से लिया गया कि मंडियों में फसल आते ही किसानों को तुरंत भुगतान किया जाएगा और अपने फैसले पर मान सरकार बखूबी खरी उतरती नजर आ रही है। रविवार को राजपुरा की मंडी में अपनी फसल लेकर पहुंचे गुरप्रीत सिंह को उनकी फसल का भुगतान तुरंत कर दिया गया। अभी पढ़ें - स्वच्छता रैंकिंग में इंदौर लगा सकता है डबल हैट्रिक, MP को भी स्वच्छ राज्य का पुरस्कार मिलने के आसार बातचीत में गुरप्रीत सिंह के पिता तरलोचन सिंह ने बताया कि वह गुरुवार को सुबह फसल लेकर आए थे और तुरंत उनको भुगतान ₹213000 का कर दिया गया है और वह मान सरकार का धन्यवाद कर रहे हैं। जब मंडी में मौजूद आढ़ती राकेश कुकरेजा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि किसानों को उनकी फसल का भुगतान तुरंत किया जा रहा है और ऐसा पहली बार इतिहास में देखने को मिला है। कई मार्केट कमेटी के अधिकारियों का कहना है कि सरकार की तरफ से सख्त हिदायतें हैं कि मंडियों में किसानों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए और सरकार के नियमों की पालना करते हुए हमने मंडी में हर तरह के इंतजाम किए हैं। अभी पढ़ें - MP News: गांधी जयंती पर शराबबंदी को लेकर उमा भारती ने निकाला पैदल मार्च, कई महिलाएं रहीं शामिल पिछले 6 महीनों में मान सरकार ने किसानों के लिए कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं जिससे किसानों को खुशहाल बनाया जा सके। आज से पहले किसानों की फसल कई कई दिन मंडियों में पड़ी रहती थी और कई बार तो भुगतान के लिए भी किसानों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती थी लेकिन मान सरकार ने तुरंत अदायगी वाला फैसला लेकर उसे पूरा किया गया। अभी पढ़ें - प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---