Assembly Election: प्रधानमंत्री मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री और सांसद करेंगे छत्तीगसढ़ में प्रचार; BJP की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी
BJP Campaigners List for Chhattiasgarh Assembly Election, नई दिल्ली/रायपुर: चुनाव में जीत का परचम लहराने की जुगत में जुटी विभिन्न राजनैतिक पार्टियां अपने-अपने हिसाब से ताकत झोंक रही हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री और सांसद छत्तीसगढ़ में कॉन्ग्रेस के किले को भेदने के लिए वोट की अपील करते नजर आएंगे। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची सार्वजनिक कर दी है। इसमें मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत बहुत से दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं।
-
7 से 30 नवंबर के बीच होगी विभिन्न राज्यों में वोटिंग, 3 दिसंबर को होगी काउंटिंग
बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission) की तरफ से देश के पांच राज्याें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इस घोषणा के अनुसार 7 नवंबर को मिजोरम में, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को, छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को, राजस्थान में 25 नवंबर को और तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होना है। इसके बाद 3 दिसंबर को सभी राज्यों के चुनाव परिणाम एक साथ ही घोषित होंगे। इसी के साथ विभिन्न राजनैतिक पार्टियां भी अपनी तैयारियां कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के साथ Tit For Tat के मूड में दिखे अखिलेश यादव, INDIA गठबंधन को लेकर दिया बड़ा बयान
यह भी पढ़ें: तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति की एमएलसी ने राहुल को कहा ‘इलेक्शन गांधी’, कांग्रेस नेता ने किया जबरदस्त पलटवार
90 में से 86 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी भाजपा ने प्रचारकों की सूची भी की जारी
तीन अलग-अलग सूचियों के जरिये 90 में से 86 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को अपने उन सिपाहियों के नाम सार्वजनिक कर दिए हैं, जो छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रचार रूपी समर में अहम भूमिका निभाएंगे। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी, एमपी और झारखंड के मुख्यमंत्रियों समेत 40 केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों और अन्य कद्दावर नेताओं के नाम हैं। पार्टी के चुनाव प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, अर्जुन मुंडा, धर्मेंद्र प्रधान, विश्वेश्वर टुडू, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, रविशंकर प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, सांसद सरोज पांडे, संग़ठन महामंत्री अजय जामवाल, सह प्रभारी नितिन नबीन, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, सांसद संतोष पांडे, गुरु बालदास साहेब, सांसद मनोज तिवारी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, रामसेवक पैकरा, लता उसेंडी छत्तीसगढ़ में प्रचार करते नजर आएंगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.