TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

बिहार के पटना में स्कूलों पर बड़ा फैसला, ठंड की वजह से बदला समय

पटना समेत पूरा बिहार ठंड की चपेट में है. जिसे देखते हुए पटना जिला अधिकारी ने अहम कदम उठाया है. उन्होंने स्कूलों के लिए सख्त आदेश दिए हैं, जिसके तहत उन्होंने सभी प्राइवेट स्कूलों के समय में बदलाव किए हैं.

Credit: Social Media

Patna School Timing: बढ़ती ठंड को देखते हुए पटना जिला मजिस्ट्रेट ने सभी स्कूलों के लिए आदेश जारी किए हैं. अब स्कूल सुबह 9 बजे से शाम 4:30 बजे तक ही खुले रहेंगे. जिन कक्षाओं में प्री-बोर्ड या बोर्ड परीक्षाएं होंगी, सिर्फ वो अपने नॉर्मल टाइम पर होंगी. ये आदेश 19 से 25 दिसंबर तक लागू रहेगा. पटना डीएम डॉ त्यागराजन एस एम ने एडवाइजरी जारी की है, जिसके मुताबिक प्राइवेट और सरकारी दोनों स्कूलों को समय सीमा का पालन करना होगा. जिला प्रशासन ने स्टूडेंट्स की हेल्थ और सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया है.

जारी रहेंगी बोर्ड क्लास

पटना जिले के सभी प्राइवेट, सरकारी, प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों समेत सभी शिक्षा संस्थानों पर सुबह 9 बजे से पहले और शाम 4.30 बजे के बाद प्रतिबंध लगाया गया है. जिला प्रशासन ने स्कूल मैनेजमेंट को ये निर्देश दिया है कि वो आदेश के मुताबिक अपने कार्यक्रमों को रिशेड्यूल करें. हालांकि प्री बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए जो स्पेशल क्लास चल रही हैं, वो ज्यों की त्यों चलती रहेंगी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: बिहार में भवन निर्माण विभाग के डायरेक्टर पर विजिलेंस का एक्शन, छापेमारी में कागजात जब्त

---विज्ञापन---

स्टूडेंट्स की हेल्थ फर्स्ट

जिला प्रशासन ने ये साफ किया है कि स्टूडेंट्स की हेल्थ और सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है. ये आदेश 18 दिसंबर 2025 को जिलाधिकारी के सिग्नेचर और न्यायालय की मुहर के साथ जारी किया गया.


Topics:

---विज्ञापन---