TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

राष्ट्र के निर्माण में यूनिवर्सिटी की भूमिका सबसे अहम: उपराष्ट्रपति

Noida News : उपराष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कई आकर्षक बातें कही। उन्होंने कहा कि एजुकेशन देश में समानता लाती है। डेमोक्रेसी में एजुकेशन से बेस्ट कुछ नहीं है। हमारे देश के तक्षशिला व नालंदा जैसी यूनिवर्सिटी ने देश को कई कोहिनूर दिए है। यूनिवर्सिटी राष्ट्र का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाती है।

नोएडा में कुलपति सम्मेलन को संबोधित करते उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़
Noida News : नोएडा के सेक्टर 125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में चल रहे दो दिवसीय कुलपति सम्मेलन में सोमवार को देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर हमारे देश की भूमिका के लेखक है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी सिर्फ डिग्री के लिए नहीं है, बल्कि यह ज्ञान का स्तर बढ़ाने का सबसे बेहतर माध्यम है।

एजुकेशन लाती है समानता

उपराष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कई आकर्षक बातें कही। उन्होंने कहा कि एजुकेशन देश में समानता लाती है। डेमोक्रेसी में एजुकेशन से बेस्ट कुछ नहीं है। हमारे देश के तक्षशिला व नालंदा जैसी यूनिवर्सिटी ने देश को कई कोहिनूर दिए है। यूनिवर्सिटी राष्ट्र का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाती है।

19 देशों की यूनिवर्सिटी के कुलपति है शामिल

एमिटी यूनिवर्सिटी में चल रहे दो दिवसीय कुलपति सम्मेलन में 19 देशों की अलग-अलग यूनिवर्सिटी के कुलपति हिस्सा ले रहे है। एसोसिएशन आॅफ इंडियन यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष विनय पाठक ने बताया कि आज यानी 23 जून को एआईयू के 100 साल पूरे हुए है। ऐसे में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह सम्मेलन आयोजित किया गया है।


Topics:

---विज्ञापन---