TrendingBMCDonald TrumpGanesh Chaturthi

---विज्ञापन---

Noida News: नोएडा में भूटानी इन्फ्रा और सीबीएस इंटरनेशनल पर एफआईआर, 1.62 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

Noida News: नोएडा के सेक्टर-90 स्थित अल्फाथम टॉवर और नोएडा वर्ल्ड वन प्रोजेक्ट से जुड़े एक निवेश मामले में 1.62 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इस प्रकरण में दिल्ली निवासी साक्षी बुधिराजा ने भूटानी इन्फ्रा, सीबीएस इंटरनेशनल और उनके प्रतिनिधियों पर गंभीर आरोप लगाए है.

Noida News: नोएडा के सेक्टर-90 स्थित अल्फाथम टॉवर और नोएडा वर्ल्ड वन प्रोजेक्ट से जुड़े एक निवेश मामले में 1.62 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इस प्रकरण में दिल्ली निवासी साक्षी बुधिराजा ने भूटानी इन्फ्रा, सीबीएस इंटरनेशनल और उनके प्रतिनिधियों पर गंभीर आरोप लगाए है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

इसके खिलाफ दर्ज हुआ केस

पुलिस ने शिकायत के आधार पर भूटानी इन्फ्रा के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रेम भूटानी, गौरव शर्मा, संजय रस्तोगी, आदित्य राज सक्सेना, नमन, नसीम, साक्षी, माधुरी, राजेश टंडन, अमित और अनुराधा शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

---विज्ञापन---

कैसे रची गई धोखाधड़ी की साजिश

शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी कंपनी ने नोएडा वर्ल्ड वन प्रोजेक्ट में एक ऑफिस यूनिट खरीदने की योजना बना रही थी. इसी दौरान भूटानी इन्फ्रा और सीबीएस इंटरनेशनल से जुड़े कुछ प्रतिनिधियों ने कंपनी से संपर्क किया. गौरव शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने खुद को दुबई निवासी राजेश टंडन और सीबीएस इंटरनेशनल का प्रतिनिधि बताया.

---विज्ञापन---

कैश में रकम लेने का आरोप

उसने दावा किया कि अल्फाथम टॉवर की तीसरी मंजिल पर स्थित एक यूनिट बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसकी कीमत लगभग चार करोड़ रुपये है. 6 जनवरी 2025 को सीबीएस इंटरनेशनल के कार्यालय में हुई एक बैठक के दौरान गौरव शर्मा ने बताया कि डील फाइनल करने के लिए कैश पेमेंट अनिवार्य है. विश्वास में लेकर कंपनी से 1.62 करोड़ रुपये नकद ले लिए गए.

संपर्क टूटने पर खुला धोखाधड़ी का राज

पेमेंट के बाद जब साक्षी बुधिराजा ने गौरव शर्मा से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका मोबाइल बंद मिला. टीम जब सीबीएस इंटरनेशनल के ऑफिस पहुंची तो वहां के कर्मचारियों ने बताया कि गौरव शर्मा लापता है और उसकी पत्नी ने मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई है.

पुलिस जांच में जुटी

सेक्टर-142 थाना पुलिस अब इस केस में आरोपियों के बैकग्राउंड, बैंकिंग ट्रेल, कॉल रिकॉर्ड और प्रॉपर्टी डॉक्युमेंट्स की जांच कर रही है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: मेडिकल डिवाइस पार्क में बनेगा हाईटेक कॉमन साइंटिफिक सेंटर, 697 लाख की लागत से लगेंगे उपकरण


Topics:

---विज्ञापन---