Noida Crime News: उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में सोमवार देर रात बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ (Police encounter) हो गई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर लुटेरा है। उसके खिलाफ लूट और चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। वहीं उसके फरार साथी की तलाश की जा रही है।
चेकिंग कर रही थी नोएडा पुलिस, तभी हुआ आमना-सामना
दरअसल, नोएडा में पिछले कई दिनों से अपराधियों के खिलाफ अभियान चल रहा है। एडीसीपी सेंट्रल नोएडा अंकिता शर्मा ने बताया कि सोमवार रात को सेक्टर-63 थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जबकि दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा।
लूटे हुए मोबाइल और बंदूक बरामद
अधिकारियों के मुताबिक पकड़े गए बदमाश की पहचान विवेक महता के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के पास से लूट के चार मोबाइल फोन और एक बंदूक बरामद की है। एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि फरार बदमाश की तलाश में कॉम्बिंग की जा रही है। उसे बी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।