बिहार में नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी, BJP ने किया किनारा
nitish kumar
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज इफ्तार पार्टी का आयोजन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री आवास पर इफ्तार पार्टी दी जाएगी। इसके लिए राज्यपाल समेत सभी पार्टी को न्योता भेजा गया है। बिहार की राजनीति में इफ्तार पार्टी की परंपरा रही है। हालांकि बीजेपी ने इफ्तार पार्टी में आने से मना कर दिया है।
नीतीश कुमार ने बीजेपी के नेताओं को भी इसमें शामिल होने के लिए बुलाया है। बिहार में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा, बिहार हिंसा में जल रहा है। कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है और सीएम इफ्तार पार्टी दे रहे हैं। हम इस इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं होंगे। इससे पहले नीतीश कुमार फुलवारीशरीफ में इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे।
बिहार के कई जिलों में रामनवमी में हिंसा की घटनाएं हुई। इसे लेकर बीजेपी नीतीश कुमार पर हमलावर है। बीजेपी उनपर तुष्टिकरण के आरोप लगाया है। सीएम नीतीश की इफ्तार पार्टी पर सबकी नजर है। खास कर इस में शामिल होने वाले मेहमानों पर। बिहार में सियासत करने वाले सभी नेता टकटकी लगाए हुए हैं। इसकी वजह यह है कि पिछले साल आरजेडी की इफ्तार पार्टी में ही बिहार में सत्ता परिवर्तन की स्क्रिप्ट लिखी गई थी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.