TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Amravati Murder Case: NIA ने वांछित 11वें आरोपी शैम अहमद को मुंबई से गिरफ्तार किया

Amravati Murder Case: Amravati Murder Case में NIA ने वांछित 11वें आरोपी शैम अहमद को मुंबई से गिरफ्तार किया है। एनआईए ने उसकी गिरफ्तारी के लिए किसी भी सूचना के लिए 2 लाख रुपये नकद इनाम की घोषणा की थी। इससे पहले मंगलवार को मुंबई की विशेष अदालत में ने Amravati Murder Case में चार्जशीट […]

umesh-kolhe NIA for filing charge sheet
Amravati Murder Case: Amravati Murder Case में NIA ने वांछित 11वें आरोपी शैम अहमद को मुंबई से गिरफ्तार किया है। एनआईए ने उसकी गिरफ्तारी के लिए किसी भी सूचना के लिए 2 लाख रुपये नकद इनाम की घोषणा की थी। इससे पहले मंगलवार को मुंबई की विशेष अदालत में ने Amravati Murder Case में चार्जशीट दाखिल करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को 90 दिन का अतिरिक्त समय दिया है। अदालत में एनआईए ने चार्जशीट दाखिल करने के लिए समय मांगा था। बता दें कि 21 जून को अमरावती में फार्मासिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अभी तक दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि अहमद दो महीने से फरार था।   NIA ने 2 जुलाई को गृह मंत्रालय के निर्देश पर भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी, 302, 153-ए और 153-बी और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधान के तहत मामला दर्ज किया था। गौरतलब है कि बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन को लेकर उमेश कोल्हे की चाकूओं से गोदकर हत्या की गई थी। घटना के बाद देशभर में महराष्ट्र पुलिस व प्रशासन की आलोचना हुई थी। पुलिस इस मामले में साक्ष्यों के आधार पर चार्जशीट तैयार कर रही है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.