Uddhav Thackeray On MNS Alliance : शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पार्टी के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर ठाकरे ब्रांड को खत्म करने की कोशिश करेंगे तो बीजेपी भी नहीं बचेगी। उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे की पार्टी मनसे से गठबंधन पर भी बड़ा बयान दिया है।
मनसे से गठबंधन को लेकर शिवसेना (UBT) सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य की जनता जो चाहती है, वही होगा, लेकिन हम देखेंगे कि यह कैसे किया जाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और एकनाथ शिंदे गुट की सेना नहीं चाहती कि मराठी पार्टियां एकजुट हों। अगर आप ठाकरे ब्रांड को खत्म करने का प्रयास करेंगे तो हम भाजपा को ही खत्म कर देंगे।
यह भी पढ़ें : ‘देवेंद्र फडणवीस मेरा बाप नहीं है’, शिवसेना UBT के पोस्टर पर बवाल, जिसमें उद्धव और राज ठाकरे की फोटो
मराठी-हिंदी भाषियों के बीच विभाजन पैदा करना चाहती है BJP : उद्धव ठाकरे
उन्होंने कहा कि राज्य में हिंदी को किसी भी कीमत पर थोपने की इजाजत नहीं दी जाएगी। बीजेपी निकाय चुनावों से पहले मराठी और हिंदी भाषियों के बीच विभाजन पैदा करना चाहती है। उन्होंने यह बयान गुरुवार को शिवसेना (UBT) के 59वें स्थापना दिवस समारोह में दिया था।
यह भी पढ़ें : SBI के अधिकारी को मारा थप्पड़, मराठी भाषा पर मचा बवाल! शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के वर्कर ने पीटा
आपको बता दें कि शिवसेना में विभाजन के बाद उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट की सेनाएं एक ही दिन अपना-अपना स्थापना दिवस मनाती हैं। मुंबई के षड्मुखानंद सभागार में उद्धव ठाकरे गुट की ओर से स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। साथ ही निकाय चुनाव से पहले उद्धव-राज ठाकरे की पार्टियों के साथ आने की अटकलें लगाई जा रही हैं।