TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

महाराष्ट्र में फडणवीस के CM बनने पर सस्पेंस बरकरार, थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे शिंदे

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में सीएम फेस को लेकर बीजेपी और शिवसेना की घमासान कब खत्म होगी, कोई नहीं जानता है? इस बीच बीजेपी आलाकमान ने देवेंद्र फडणवीस को दिल्ली बुलाया है। तो वहीं आज इधर शिंदे आज 3 बजे प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे।

Maharashtra Next CM: महाराष्ट्र में महायुति की महाविजय के बाद सीएम पद को लेकर बीजेपी और शिवसेना का झगड़ा अब पूरी तरह से एक्सपोज हो चुका है। बीजेपी सबसे बड़ा दल होने नाते खुद का सीएम बनाने का दावा कर रही है। जबकि शिंदे खुद को सीएम बनाने पर अड़े हुए हैं। शिवसेना ने दावा किया कि बीजेपी ने चुनाव से पहले उन्हें सीएम बनाने का वादा किया था। इस बीच बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को एक बार फिर दिल्ली बुलाया गया है। वहीं एकनाथ शिंदे आज 3 बजे प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। एकनाथ शिंदे गुट का मानना है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एकनाथ शिंदे की वजह से महायुति की शानदार जीत हुई है। शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा एकनाद शिंदे के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा गया था। वे सीएम बनने के पूरे हकदार हैं। वे डिप्टी सीएम का पद स्वीकार नहीं करेंगे। इस बीच बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर ने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति ने बंपर जीत हासिल की है लेकिन मुख्यमंत्री पद पर सस्पेंस बरकरार है, शिवसेना के नेता कार्यकर्ता चाहते हैं कि एकनाथ शिंदे दुबारा मुख्यमंत्री बनें लेकिन बीजेपी को ये मंजूर नहीं है। ये भी पढे़ेंः महाराष्ट्र में शिंदे की शर्तें नहीं मानने पर BJP के पास क्या विकल्प? यहां समझें पूरा प्लान

बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा मुख्यमंत्री

बीजेपी विधायक दल की बैठक 2 से 3 दिन में हो सकती है एइसके बाद मुख्यमंत्री तय हो जाएगा। शिंदे शिवसेना ही नहीं सभी पार्टी के नेताओं को लगता है कि उनका मुख्यमंत्री बनेए लेकिन मुख्यमंत्री को लेकर निर्णय तीनों पार्टियों के नेता और हमारा केंद्रीय नेतृत्व करेगा।

ईवीएम के आरोप पर क्या बोले? 

वहीं विपक्ष के ईवीएम के सवालों को लेकर उन्होंने कहा ईवीएम पर विपक्ष सवाल खड़ा कर रहा है, लेकिन पहले वायनाड से ईवीएम से चुनकर आई प्रियंका गांधी और यहां के सांसद, विधायक जो ईवीएम से चुनकर आए हैं, इस्तीफा दें, इसके बाद ही उनको सवाल उठाने का हक है। ये भी पढे़ेंः BJP के ऑफर पर शिंदे ने गिनाईं शर्तें, डिप्टी सीएम बनने को तैयार पर गृह मंत्रालय की भी मांग


Topics:

---विज्ञापन---