महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के सोलापुर की मंडी में हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है। दरअसल, यहां एक किसान दस बोरी प्याज लेकर पहुंचा। प्याज तोलकर आढ़ती ने उसे जितने रुपये दिए उसे सुनकर उसके पैरों तले जमीन निकल गई।जानकारी के मुताबिक किसान को 10 बोरी प्याज बेचने पर 2 रुपये का चेक मिला। यह चेक परिवहन शुल्क काटकर दिया गया। जबकि किसान का कहना है कि वह 100 रुपये प्रति क्विंटल का हकदार था।
2 एकड़ जमीन पर प्याज उगाया था
मीडिया को दिए बयान में किसान के किसान के अन्ना राजेंद्र चव्हाण ने कहा कि मैंने 2 एकड़ जमीन पर प्याज उगाया था और 10 बोरी प्याज बेचने के लिए सोलापुर मंडी गया था। तुलाई के बाद दो रुपये का चेक दिया। मैंने कर्ज लिया है। मैं इसे कैसे चुकाऊंगा? प्याज को मंडी तक लाने में 400 रुपये का खर्च आया है।
और पढ़िए –सुप्रीम कोर्ट से शिंदे गुट को राहत, ‘शिवसेना’ मामले पर शिंदे और उद्धव दोनों का पक्ष सुनेंगे CJI
कंप्यूटर दिन की दरों के अनुसार भुगतान तय करता है
वहीं, इस बारे में मंडी के व्यापारी नसीर खलीफा ने मीडिया में बयान दिया कि एक बार उपज का वजन हो जाने के बाद, कंप्यूटर दिन की दरों के अनुसार भुगतान तय करता है। उसने 10 बोरी प्याज बेचीं और कुछ सड़ा हुआ था, इसलिए परिवहन शुल्क काटने के बाद उसे कम कीमत मिली। किसान इससे पहले हमें कई मौकों पर उपज बेच चुका है जिसके एवज में उसे 2,30,139 रुपये दिए गए थे।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें