TrendingGold Silver PriceBMCDonald Trump

---विज्ञापन---

उद्धव और राज ठाकरे के साथ आने की अटकलें, महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज; जानें क्या बोले संजय राउत?

महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज हो गई है। राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के साथ आने की चर्चाएं चलने लगी हैं। अब मामले में सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया सामने आई है। संजय राउत ने कहा कि दोनों के बीच राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन दोनों भाई हैं। विस्तार से उनके बयान के बारे में जान लेते हैं।

महाराष्ट्र में कुछ ही दिन बाद बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के चुनाव होने हैं। इससे पहले ही महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज हो चुकी है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे फिर से एक होने जा रहे हैं। राज ठाकरे ने कुछ समय पहले कहा था कि अगर प्रदेश के हित में उनको उद्धव ठाकरे के साथ आना पड़े तो वे इसके लिए तैयार हैं। इसके बाद से ही चर्चाओं का दौर गर्म है। अब इस मामले में सांसद संजय राउत का बयान सामने आया है। संजय राउत ने कहा कि दोनों के बीच राजनीतिक मतभेद जरूर हो सकते हैं, लेकिन दोनों भाई हैं, दोनों के बीच नाता कायम है। यह भी पढ़ें:‘NIA जांच की मांग क्यों नहीं की…’, मुर्शिदाबाद हिंसा पर भड़के हिंदू संगठन, ममता सरकार पर लगाए ये आरोप आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) ही महाराष्ट्र की सबसे बड़ी दुश्मन है। अमित शाह ने अपने स्वार्थ की वजह से शिवसेना के टुकड़े करवाए हैं। वे लोग स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं करेंगे। ऐसे लोगों को हम घर में जगह नहीं देंगे। इन लोगों के साथ न बातचीत करेंगे, न कभी साथ में खाना खाएंगे, न पानी पीएंगे। महाराष्ट्र के लोग स्वाभिमानी हैं, हम लोगों को सत्ता ही हासिल नहीं होगी, इससे ज्यादा क्या हो सकता है? राज ठाकरे को लेकर कहा कि अगर आप उन लोगों से बात नहीं करेंगे, संबंध नहीं रखेंगे तो जरूर हम लोग आपसे बात करेंगे।

राज के सामने उद्धव की शर्त

संजय राउत ने कहा कि राज ठाकरे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ किया है कि अगर आपस में गिले-शिकवे हैं तो वे उनको दूर करेंगे। उद्धव ठाकरे ने भी कहा था कि हम भाई हैं, आपस में किसी प्रकार के गिले-शिकवे नहीं हैं। अगर कुछ है भी तो उनको मिटा देंगे। हम जिन लोगों को महाराष्ट्र का दुश्मन मानते हैं, शिवसेना (UBT) का दुश्मन मानते हैं, उन लोगों को अपने घर में जगह मत देना। उनका साथ कभी खाना-पीना मत करना। हमारे पास घर की बात को सुलझाने के लिए काफी समय है। यह भी पढ़ें:‘गुंडे आग में घी…’ अखिलेश यादव के आगरा दौरे पर भड़के केशव प्रसाद मौर्य, पलटवार कर लगाए ये आरोप


Topics:

---विज्ञापन---