TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

‘कोई रंग फेंके तो…’, होली और रमजान पर हिंदू-मुस्लिमों से अबू आजमी ने की ये अपील

सपा विधायक अबू आजमी का एक और वीडियो सामने आया है। आजमी ने वीडियो जारी कर हिंदू और मुस्लिमों से खास अपील की है। सपा विधायक मुगल बादशाह औरंगजेब की तारीफ कर विवादों में आ चुके हैं। नया मामला क्या है, विस्तार से इसके बारे में जानते हैं?

मुगल बादशाह औरंगजेब की प्रशंसा कर विवादों में आए महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विधायक अबू आसिम आजमी ने एक वीडियो संदेश जारी किया है। वीडियो में उन्होंने हिंदू और मुस्लिम वर्ग से भाईचारा बनाए रखने की अपील की है। आजमी ने कहा कि रमजान में जुम्मा और होली का त्योहार साथ आ रहे हैं। मेरा हिंदू भाइयों से निवेदन है कि किसी को छेड़ने के लिए उस पर रंग न डालें और मुस्लिम भाइयों से गुजारिश है कि अगर कहीं कोई आप पर कोई रंग डालता भी है तो सब्र कीजिए। हमारी हमेशा कोशिश होनी चाहिए कि आपसी भाईचारा बना रहे और सब साथ मिलकर काम करें। यह भी पढ़ें:बरेली में डबल मर्डर, खेत में जा रहे चाचा-भतीजे की गोलियां मारकर हत्या; वारदात के पीछे सामने आई ये वजह महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र के पहले ही दिन अबू आजमी ने औरंगजेब के समर्थन में बयान दिया था। इसके बाद सदन में 2 दिन तक हंगामा रहा और कार्रवाई को स्थगित करना पड़ा था। सत्तारूढ़ महायुती के विधायकों द्वारा मांग किए जाने के बाद विधायक आजमी को बजट सत्र तक के लिए सदन से निलंबित किया गया था। कुछ पुलिस स्टेशनों में आजमी के खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई गई थीं। बाद में ये सभी FIR मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर की गई थीं।

गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट गए थे आजमी

वहीं, गिरफ्तारी से बचने के लिए अबू आजमी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट से आजमी को गिरफ्तारी से छूट मिल गई थी, लेकिन उनको 12 से 14 मार्च तक मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में जांच के लिए मौजूद रहने को कहा गया था। अबू आजमी ने 2 दिन पहले छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान दिवस पर ट्वीट कर उन्हें नमन किया था। अबू आजमी ने बताया कि उन्होंने औरंगजेब के बारे में जो बयान दिया था, वो इतिहासकारों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर था। आजमी ने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को पत्र लिखकर बजट सत्र तक के लिए किए गए निलंबन को वापस लेने की मांग की थी। यह भी पढ़ें:अश्लील गीतों पर फंसे JDU विधायक गोपाल मंडल कौन? बिहार में था होली मिलन कार्यक्रम


Topics:

---विज्ञापन---