TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

चुनाव चिन्ह को लेकर संजय राउत का सुप्रीम कोर्ट से सवाल- विलंब करेंगे तो न्याय कैसे मिलेगा?

Maharashtra Assembly Election 2024: शिवसेना सांसद संजय राउत ने एमवीए में सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि हमारी तैयारी पूरी है। जल्द ही इसके संबंध में जानकारी दी जाएगी।

Sanjay Raut Slams Eknath Shinde and Ajit pawar: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। प्रदेश में 20 नवंबर को एक ही चरण में 288 सीटों पर मतदान होगा। वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इस बीच एनडीए और एमवीए में सीट शेयरिंग का फाॅर्मूला तय हो गया है। शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने कहा कि हमारा काम लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही सभी के सामने आएंगे। पार्टी के नाम और चिन्ह को लेकर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट पर भी निशाना साधा। राउत ने कहा कि हमारी उम्मीद टूट गई है। हम सुप्रीम कोर्ट में चक्कर लगा रहे हैं और हमें सिर्फ तारीखें मिल रही हैं। राज्य में संविधान के खिलाफ सरकार बनी थी। राउत ने आगे कहा कि हम इस देश के सभी न्यायाधीशों से हाथ जोड़कर कहते हैं हमारी पार्टी को जिस तरीके से तोड़ा गया, बालासाहेब की पार्टी को एक ऐसे व्यक्ति के हाथ में दे दी, जिनका शिवसेना से कोई संबंध नहीं था।

यह कौनसा न्याय?

संजय राउत ने एनसीपी को लेकर भी धावा बोला। उन्होंने कहा कि शरद पवार साहब की पार्टी भी ऐसे हाथों में चली गई है, जिसका कोई संबंध नहीं है। आप पिछले 3 साल से हमें सिर्फ तारीख पर तारीख दे रहे हैं। यह कौनसा न्याय है? इस देश का सुप्रीम कोर्ट संविधान का रक्षक और चौकीदार है, लेकिन न्याय देने में आप इतना विलंब करेंगे तो न्याय कैसे मिलेगा। ये भी पढ़ेंः वो 10 चेहरे कौन? उमर अब्दुल्ला के मंत्रिमंडल में हो सकते हैं शामिल, आज ही शपथ लेने की संभावना

लंदन में करोड़ों के विला खरीदे गए

शिवसेना सांसद ने कहा कि यह जो सरकार बचाई है महाराष्ट्र की, उसके पीछे बहुत बड़ा खेल हो गया है। वह जल्द ही सामने आ जाएगा। लोग बोलते हैं कि लंदन में बहुत प्रॉपर्टी खरीदी गई है इस मुकदमे के संदर्भ में जो लोग है, धीरे-धीरे मुझे इसके बारे में जानकारी दे देंगे। कैसे लंदन में करोड़ों रुपये के विला खरीदे गए? ये भी पढ़ेंः Omar Abdullah के शपथ ग्रहण की 5 खास बातें, जानें कौन-कौन होगा शामिल?


Topics:

---विज्ञापन---