Shiv Sena Crisis: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे गुट ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। उद्धव गुट की प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि भाजपा ने इलेक्शन कमीशन, प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई को अपना चुनावी टूलकिट बना लिया है और अब उनका अगला लक्ष्य न्यायपालिका है।
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि कानून मंत्री और राज्यसभा के सभापति न्यायपालिका को चुनौती देते रहते हैं, इसलिए लोकतंत्र की रक्षा करने अब सुप्रीम कोर्ट की जिम्मेदारी है। बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा शिवसेना का नाम और सिंबल एकनाथ शिंदे गुट को सौंपने के एक दिन बाद उद्धव ठाकरे के आवास 'मातोश्री' पर आज उनके गुट की बैठक हो रही है।
प्रियंका बोलीं- लोकतंत्र और कानून की रक्षा के लिए...
प्रियंका चतुर्वेदी ने ये भी कहा कि लोकतंत्र और कानून की रक्षा के लिए गठित चुनाव आयोग जैसी स्वतंत्र एजेंसियों को इतना नीचे गिरना और एक राजनीतिक दल के साथ विश्वासघात करने वालों का पक्ष लेना आश्चर्यजनक है। उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया पूरी तरह से समझौता करने वाला संस्थान है।
बता दें कि उद्धव ठाकरे गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी, मनीषा कयांडे और अन्य नेता मुंबई में 'मातोश्री' पहुंचे हैं। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को आदेश दिया था कि शिवसेना पार्टी का नाम और पार्टी का प्रतीक धनुष और तीर एकनाथ शिंदे गुट का है। इसके एक दिन बाद उद्धव ठाकरे ने अपने पार्टी के नेताओं की बैठक बुलाई है। कहा जा रहा है कि बैठक में भविष्य की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।