Sharad Pawar New Party Symbol : महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले शरद पवार गुट को नया सिंबल मिल गया। चुनाव आयोग ने चुनाव चिह्न पर मुहर लगा दी है। शरद पवार गुट को तुतारी चुनाव चिह्न मिला है, जिसमें एक व्यक्ति तुरहा बजाता हुआ दिख रहा है। एनसीपी शरद चंद्र पवार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
एनसीपी शरद चंद्र पवार ने एक्स पर पार्टी का सिंबल और इलेक्शन कमीशन का लेटर पोस्ट किया। पार्टी ने लिखा कि शरद पवार के साथ 'तुतारी' एक बार फिर दिल्ली के सिंहासन को हिलाने के लिए तैयार है। लोकसभा चुनाव 2024 में इसी सिंबल पर एनसीपी शरद चंद्र पवार के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के स्पीकर ने अजीत गुट को क्यों माना असली NCP, शरद पवार के आगे क्या विकल्प?उद्धव ठाकरे और शरद पवार के साथ हुआ था खेल
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के बाद शरद पवार को पार्टी के साथ-साथ नया चुनाव चिह्न मिल गया है। शिवसेना में एकनाथ शिंदे की बगावत से उद्धव ठाकरे की सरकार गिर गई थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को शिवसेना और चुनाव चिह्न सौंप दिया था। इसके बाद उद्धव ठाकरे को नई पार्टी 'शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे' मिली और उसका चुनाव सिंबल मशाल है। इसी तरह ही खेल शरद पवार के साथ भी हुआ।
यह भी पढ़ें : Maharashtra: क्या फिर से महाराष्ट्र के सीएम बनेंगे शिंदे? देवेंद्र फडणवीस ने दिया बड़ा बयानचुनाव आयोग ने अजित पवार को असली एनसीपी माना
चाचा शरद पवार के साथ अलग होकर अजित पवार शिंदे सरकार में शामिल हो गए। इसके बाद चुनाव आयोग ने 6 फरवरी को अजित पवार गुट को असली एनसीपी माना और उन्हें पार्टी एवं सिंबल सौंप दिया। इसके बाद शरद पवार ने EC को पार्टी का नया नाम सुझाया। इस पर आयोग ने एनसीपी शरद चंद्र पवार पर मुहर लगा दी। अब चुनाव आयोग ने उन्हें नया चुनाव चिह्न तुतारी दिया है।