Special MCOCA Court non bail warrant against Anmol Bishnoi: सिने अभिनेता सलमान खान के घर पर गोलीबारी मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। मुंबई की स्पेशल मकोका कोर्ट ने शुक्रवार को इस मामले में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई और रोहित गोदारा कपूरीसर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं।
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार 14 अप्रैल 2024 को सुबह 5 बजे अभिनेता सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में बाइक सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दौरान सलमान घर में ही मौजूद थे।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी जिम्मेदारी
इस पूरी घटना से सिने जगत समेत मुंबई पुलिस में हड़कंप मच गया था। वारदात के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने इस मामले की जिम्मेदारी ली थी। हाई फ्रोफाइल केस होने के चलते आनन-फानन में मुंबई पुलिस की एक दर्जन से अधिक टीमें बनाई गईं। कई राज्यों में पुलिस की छापेमारी के बाद 15 अप्रैल को पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
सभी आरोपियों पर लगाया गया मकोका
अब तक मामले में आधा दर्जन से अधिक लोग पकड़े जा चुके हैं। सभी आरोपियों पर मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट) की धाराएं लगाई गई हैं। इसी मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई और रोहित गोदारा कपूरीसर फरार है, जिनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं।
मकोका कोर्ट में चार्जशीट
इससे पहले मुंबई पुलिस ने इस मामले में कोर्ट में लगभग 1736 पन्नों की चार्जशीट दायर की है। जिसमें बताया गया है कि किस तरह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने इस मामले में हमलावरों का ब्रेनवॉश कर हमले के लिए उकसाया और तैयार किया था। बता दें पुलिस की चार्जशीट में इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई समेत 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है।