Mumbai: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार को शुक्रवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पार्टी प्रवक्ता के मुताबिक, एनसीपी प्रमुख की पत्नी को हाथ की सर्जरी के सिलसिले में अस्पताल ले जाया गया था। इस बीच उनके पति और बेटी सुप्रिया सुले भी अस्पताल पहुंचे।
शरद पवार और प्रतिभा की शादी 1967 में हुई थी। वह एनसीपी में काकी उपनाम से मशहूर हैं। उन्हें कार्यकर्ता एक अभिभावक के रूप में मानते हैं, हालांकि वह राजनीति में कभी सक्रिय नहीं रहीं। सुप्रिया सुले इनकी बेटी हैं, जो बारामती से सांसद हैं। अस्पताल में सुप्रिया सुले अपनी मां के साथ हैं। प्रतिभा पवार के पिता सदाशिव शिंदे भारतीय क्रिकेट टीम में लेग स्पिनर थे। उन्होंने 1946 से 1952 के बीच भारत के लिए सात टेस्ट मैच खेले थे।