TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

शादी की खुशियां मातम में बदलीं; कार-ट्रक की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर

Nagpur Road Accident: नागपुर में शादी से वापस लौट रही एक कार और ट्रक की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Nagpur Road Accident: महाराष्ट्र के नागपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है, यहां शुक्रवार की रात शादी से वापस लौट रही एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा रात करीब 1.30 बजे हुआ।

मरने वाले एक ही गांव के निवासी

मिली जानकारी के मुताबिक, यह दर्दनाक हादसा नागपुर में काटोल के सोनखांब गांव के पास शालिमार फैक्ट्री के सामने हुआ, जहां स्कॉर्पियो और ट्रक की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में घायलों को नागपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान सुधाकर रामचंद्र मानकर (42), रमेश ओंकार हेलोंडे (48), अजय दशरथ चिखले (45), विट्ठल दिगंबर थोटे (45), मयूर मोरेश्वर इंगले (26) और वैभव साहेबराव चिखले (32) के रूप में की गई है। वहीं, बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग एक ही गांव के निवासी थे। यह भी पढ़ें- मुंबई में लहसुन की ‘चोरी’ पर युवक की बेरहमी से पिटाई, मौत, आरोपी दुकानदार गिरफ्तार

आमने-सामने भिड़ंत

इस घटना को लेकर काटोल पुलिस थाने के इंस्पेक्टर सुशांत मेश्राम ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार की रात करीब 1:30 बजे हुआ। इस दौरान दोनों वाहन तेज गति में आ रहे थे और आमने-सामने की टक्कर होने से कार में बैठे छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज नागपुर के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। उन्होंने आगे बताया कि ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।  


Topics:

---विज्ञापन---