TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर, मुंबई के मशहूर मंदिर में की गयी विशेष पूजा और आरती

मुंबई के सिद्धिविनायक गणपति मंदिर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए आज सुबह मंदिर के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी ने बताया की ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाले सभी भारतीय सेना के जवान और अधिकारियों की लंबी और अच्छी सेहत के लिए पूजा का आयोजन कराया गया।

Mumbai Siddhivinayak Ganpati famous Temple
मुंबईः सिद्धिविनायक गणपति मंदिर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भगवान को धन्यवाद देने के लिए गुरुवार सुबह विशेष पूजा-अर्चना की गई। भारतीय सेना द्वारा हाल ही में सफलतापूर्वक अंजाम दिए गए। “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता के उपलक्ष्य में मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में देश की सुरक्षा और भारतीय सेना की ताकत में और वृद्धि हो। इसी उद्देश्य से श्रद्धालुओं और समर्थकों ने पूजा में भाग लिया। सिद्धिविनायक मंदिर में विशेष पूजा बता दें कि पूजा की शुरुआत मंत्रोच्चार और विशेष अनुष्ठानों के साथ हुई, जिसमें सेना की वीरता और देशभक्ति के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया। इसके बाद सिद्धिविनायक भगवान की आरती का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस मौके पर मंदिर परिसर में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। "देश की सीमाओं की रक्षा" आयोजन का मुख्य संदेश था, कि देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले जवानों के प्रति कृतज्ञता और उनके उत्साह को और बढ़ाना। स्थानीय श्रद्धालुओं ने बताया, कि यह पूजा न केवल सेना की सफलता का उत्सव है, बल्कि देशवासियों की एकजुटता और विश्वास का भी प्रतीक है। मंदिर के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी ने क्या बताया? सिद्धिविनायक मंदिर के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी ने बताया की ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाले सभी भारतीय सेना के जवान और अधिकारियों की लंबी और अच्छी सेहत के लिए आज पूजा का आयोजन किया गया साथ ही भारतीय सेना आनेवाले दिनों में आतंकवाद को खत्म करने के लिए और बड़ा कदम उठाती है तो भारतीय सेना को और ताक़त हासिल हो इसलिए इस पूजा का आयोजन किया गया है  


Topics:

---विज्ञापन---