TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

मुंबई में घुस चुके हैं 3 आतंकी…कंट्रोल रूम में फोन कर दावा करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Mumbai Police arrested fake call Accused: मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में आई एक कॉल से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, जिसमें कॉल करने वाले ने दावा किया कि मुंबई में आतंकवादी घुस आए हैं।

Mumbai Police arrested fake call Accused: बीते रविवार को मुंबई सहित पूरे देश में 26/11/2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमले की 15वीं बरसी मनाई गई है। इस दौरान घटना में शहीद लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। इस बीच मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में आई एक कॉल से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जिसमें कॉल करने वाले ने दावा किया कि मुंबई में आतंकवादी घुस आए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस के जवान पूरी रात कॉलर के द्वारा बताए गए इलाके में जांच पड़ताल करते रहे।

आतंकी घुसे होने का किया दावा

दरअसल, रविवार को मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को एक कॉल आया, जिसमें फोन करने वाले ने मुंबई में आतंकी घुसे होने का दावा किया। उसने कहा कि मानखुर्द के एकता नगर इलाके में दो-तीन आतंकी हैं और यह भी दावा किया कि उसे उनकी भाषा समझ में नहीं आ रही है लेकिन, वे लोग कुछ खतरनाक प्लानिंग कर रहे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस ने अलर्ट होकर जांच शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने जब कॉल करने वाले की जानकारी वेरिफाई किया तो, ये सूचना गलत निकली।

नशे में था आरोपी

पुलिस को जब बताई गई जगह पर कुछ भी खतरा नहीं मिला तो, पुलिस ने कॉलर से दोबारा संपर्क करने की कोशिश की लेकिन, उसने फोन बंद कर दिया था। इसके बाद टेक्निकल टीम की मदद से पुलिस कॉल करने वाले तक पहुंची तो, पता चला कि वह तो नशे में था और ठीक से चल भी नहीं पा रहा था। यह भी पढ़ें- Mumbai: फर्जी IPS अधिकारी ने नौकरी दिलाने के नाम पर की धोखाधड़ी, ये दस्तावेज दिखाकर झाड़ता था रौब आरोपी की पहचान लक्ष्मण नानावरे के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 182 और 505 (1) (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि ऐसे कॉल और उसकी जानकारी को अनदेखा नहीं किया जा सकता। इस वजह से पूरे मानखुर्द इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था।  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.