Mumbai Local Viral Video: मुंबई लोकल में खचाखच भरी भीड़ की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। ट्रेन में चढ़ने से लेकर एक-एक सीट को पाने के जतन तक लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों की भारी भीड़ का ये नजारा एक वायरल वीडियो में देखने को मिला है।
वीडियो को Reddit पर शेयर किया गया है। जिसमें लोगों की जद्दोजहद दिखाई दे रही है। इसमें दिखाई देता है कि जब पैसेंजर्स के लिए ऑटोमेटिक दरवाजे खुलने से पहले लोगों की भीड़ प्लेटफॉर्म पर जमा हो जाती है। लोगों को शीशे पर हाथ लगाकर उन्हें रोकना पड़ता है। इसके बाद जैसे ही दरवाजा थोड़ा सा खुलने लगता है तो यात्रियों का झुंड जबरदस्ती ट्रेन में घुसने लगता है। इस दौरान यात्री गेट के पूरा खुलने का इंतजार नहीं करते और थोड़ी सी जगह मिलने पर ही अंदर आना शुरू कर देते हैं। बैग टांगे युवा तुरंत अंदर दाखिल होने लगते हैं। मुंबई लोकल का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
https://www.reddit.com/r/Damnthatsinteresting/comments/172mta3/automatic_door_in_mumbai_trains/?utm_source=embedv2&utm_medium=post_embed&utm_content=whitespace&embed_host_url=https://www.indiatoday.in/trending-news/story/viral-video-shows-unruly-passengers-entering-mumbai-local-before-door-opens-2446545-2023-10-09
इस वीडियो का शीर्षक दिया गया है "मुंबई ट्रेनों में ऑटोमेटिक गेट।" क्लिप वायरल होने के बाद 19,800 से ज्यादा अपवोट मिले हैं। इस वीडियो ने नेटिजंस के बीच बहस छेड़ दी है। वे इस मुद्दे पर बंटे हुए नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों ने तर्क दिया कि यात्रियों के पास लंबी यात्रा के दौरान भीड़ भरे डिब्बों में खड़े होने से बचने के लिए ट्रेन में चढ़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं है, तो दूसरों ने सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। कुछ लोगों का कहना है कि ये देख उनका दिल घबरा गया है।
ये भी पढ़ें: महिला का अजीबोगरीब शौक, सोती है कुत्ते के पिंजरे में
एक Reddit यूजर ने यात्रियों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा- उनके पास कोई ऑप्शन नहीं है। उन्हें काम पर, स्कूल जाना है और अधिकांश के लिए लोकल ट्रेनें ही एकमात्र व्यावहारिक विकल्प हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- "वास्तव में दरवाजा ऑटोमेटिक है, लेकिन भारी भीड़ सेंसर को खराब कर रही है। दरवाजे पर बहुत दबाव डाल रही है जिसके कारण वे ठीक से नहीं खुल पा रहे हैं।"