TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

मुंबई की भाषा क्या? RSS नेता भैयाजी जोशी के बयान पर भड़के संजय राउत

RSS vs Shiv Sena on language issue: आरएसएस नेता भैयाजी जोशी के मुंबई की भाषा को लेकर दिए बयान पर सियासी तकरार शुरू हो गई है। शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा कि आपको यह बोलने का अधिकार किसने दिया?

Bhaiyyaji Joshi Mumbai Language Statement
Bhaiyyaji Joshi Mumbai Language Statement: तमिलनाडु और केंद्र के बीच भाषा को लेकर विवाद हो रहा है। सीएम स्टालिन आरोप लगा रहे हैं कि नई भाषा नीति के जरिए उन पर हिंदी थोपी जा रही है। इस बीच आरएसएस नेता भैयाजी जोशी ने बड़ा बयान दिया है। भैयाजी ने ठाणे में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुंबई की कोई एक भाषा नहीं है। मुंबई के अलग-अलग भागों में अलग-अलग भाषा बोली जाती है। घाटकोपर परिसर के लोग गुजराती बोलते हैं, गिरगांव में हिंदी बोलने वाले कम मिलेंगे, वहां लोग मराठी बोलते हैं। इसलिए मुंबई आने वालों को मराठी भाषा सीखनी चाहिए ऐसा नहीं है।

आपको यह अधिकार किसने दिया?

अब उनके बयान पर शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जैसा संघ के वरिष्ठ नेता ने कहा है क्या वह ये बातें योगी जी के सामने लखनऊ में जाकर कह सकते हैं क्या? राउत ने कहा कि वे कल मुंबई में आकर बोले कि मुंबई की भाषा मराठी नहीं है। यहां कोई भी आकर बिना मराठी के रह सकते हैं, काम कर सकते हैं। राउत ने कहा कि आपको बयान देने का अधिकार किसने दिया? ये भी पढ़ेंः फेरीवालों से रिश्वत लेना पुलिस वालों को पड़ा भारी; वीडियो वायरल, 4 कांस्टेबल सस्पेंड

राउत ने संघ के नेता को दी चुनौती

शिवसेना सांसद ने तंज कसते हुए कहा आप कोलकाता में जाकर बोल सकते हैं क्या कि कलकत्ता की भाषा बंगाली नहीं है? क्या आप कोच्चि और त्रिवेंद्रम में जाकर बोल सकते हैं कि केरल की भाषा मलयालम नहीं है। क्या आप पटना जाकर नीतीश जी के सामने बोल सकते हैं कि पटना की भाषा हिंदी नहीं हैं, आप चेन्नई में जाकर कह सकते हैं क्या कि यहां की भाषा तमिल और तेलुगु नहीं है?

हमने मराठी के लिए बलिदान दिया

राउत ने कहा कि आप की मंशा मुंबई को महाराष्ट्र से तोड़ने की है। हमने मराठी भाषा के लिए बलिदान दिया है। हमारे लोग शहीद हो गए। शिवाजी महाराज ने मराठा राज्य स्थापित किया क्योंकि उनकी भाषा मराठी थी। ये भी पढ़ेंः ‘मेरी जान को खतरा’, सदन से निलंबित होने पर अबू आजमी का पहला बयान


Topics:

---विज्ञापन---