TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

मुंबई एयरपोर्ट पर की जा रही थी सोने की तस्करी, पुलिस ने दबोचा, कीमत इतनी कि खरीद लेंगे तीन फॉर्च्यूनर कार

Mumbai Airport Foreign Smuggler Arrested : एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) ने रविवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगभग 3.4 किलोग्राम सोने की तस्करी के आरोप में एक विदेशी नागरिक, सहारा मोहम्मद उमर को गिरफ्तार किया गया है, यह जानकारी कस्टम विभाग के अधिकारियों ने दी है। खरीदी जा सकती हैं […]

Foreign Smuggler At Mumbai Airport
Mumbai Airport Foreign Smuggler Arrested : एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) ने रविवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगभग 3.4 किलोग्राम सोने की तस्करी के आरोप में एक विदेशी नागरिक, सहारा मोहम्मद उमर को गिरफ्तार किया गया है, यह जानकारी कस्टम विभाग के अधिकारियों ने दी है।

खरीदी जा सकती हैं तीन फॉर्च्यूनर कार

अधिकारियों ने जब्त किए गए सोने की कीमत लगभग 1.63 करोड़ रुपए बताई है, जिससे तीन फॉर्च्यूनर कार खरीदी जा  सकती हैं, आगे उन्होंने कहा कि विदेशी नागरिकों ने अपने कपड़ों में सोना छुपाया था। अधिकारियों के मुताबिक, सहारा केन्याई नागरिक है, जो रविवार सुबह केन्या एयरवेज की फ्लाइट से नैरोबी से आया था। यह भी पढ़ें - BJP का महाराष्ट्र में मिशन 45; माधुरी दीक्षित के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा, जानें कहां से हो सकती हैं दावेदार?

कॉफी मेकर में छिपाया था सोना 

अधिकारियों के मुताबिक उसके पास यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन और उत्तरी आयरलैंड द्वारा जारी पासपोर्ट है। मुंबई कस्टम्स ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे महिला कोर्ट ले गई, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इससे पहले, शुक्रवार को महाराष्ट्र के नागपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विभाग ने एक कॉफी मेकर में छिपाकर रखा गया 2.10 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया था। एक कस्टम अधिकारी के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) के मुताबिक, शारजाह से आ रहे एक यात्री ने कॉफी मेकर में सोना छुपाया था। अधिकारियों ने कहा कि प्रोफाइलिंग के आधार पर, एक यात्री को रोका गया और 3.497 किलोग्राम वजन वाला कच्चा सोना बरामद किया गया, जिसकी कीमत 2.01 करोड़ रुपये थी। (एएनआई)


Topics:

---विज्ञापन---