TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

मुंबई एयरपोर्ट की पार्किंग में जमकर चले लात-घूंसे, ड्राइवर्स और गार्ड्स के बीच मारपीट का वीडियो वायरल

मुंबई एयरपोर्ट पर एक बार फिर से ड्राइवर्स और सुरक्षा गार्ड्स के बीच जमकर लात-घूंसे चले। पार्किंग को लेकर शुरू हुई मामूली बहस ने उग्र रूप धारण कर लिया। यह पहली बार नहीं है जब यात्रियों को पिक-अप या ड्रॉप करने के दौरान अक्सर ड्राइवर्स को सिक्योरिटी से झड़प करते देखा गया है। मुंबई से विनोद जगदाले की रिपोर्ट

मुंबई एयरपोर्ट में दो पक्षों में हुई मारपीट
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब पार्किंग को लेकर शुरू हुई मामूली बहस ने उग्र रूप धारण कर लिया। ड्राइवर्स और सुरक्षा गार्ड्स के बीच देखते ही देखते जमकर हाथापाई और मारपीट शुरू हो गई। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह विवाद पार्किंग स्लॉट को लेकर हुआ। पहले दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई और फिर बात हाथापाई तक पहुंच गई। कुछ ही मिनटों में एयरपोर्ट का माहौल तनावपूर्ण हो गया और वहां मौजूद यात्री भी घबरा गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए सहार पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को काबू में लिया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए मारपीट में शामिल वाहन चालकों और सुरक्षाकर्मियों को हिरासत में लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। यह पहली बार नहीं है जब मुंबई एयरपोर्ट पर ड्राइवर्स और सुरक्षा गार्ड्स के बीच विवाद हुआ हो। यात्रियों को पिक-अप या ड्रॉप करने के दौरान अक्सर ड्राइवर्स को सिक्योरिटी से झड़प करते देखा गया है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था और प्रबंधन पर फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं।

मुंबई एयरपोर्ट की पार्किंग में कब-कब हंगामा

मुंबई एयरपोर्ट पर ही हाल ही में एक यात्री बैग से 48 सांप देख अधिकारी चौंक गए थे। सिक्योरिटी चैकिंग के दौरान यह सामने आए थे, इससे एयरपोर्ट में वन्य जीव तस्करी को लेकर सवाल उठे। इससे पहले पिछले साल अगस्त में मुंबई एयरपोर्ट पर लोडर पदों के लिए आयोजित एक भर्ती अभियान के दौरान भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। इस घटना में कई लोग घायल हो गए और एयरपोर्ट की भीड़ प्रबंधन प्रणाली पर सवाल उठे। 2021 अक्टूबर में मुंबई एयरपोर्ट पर पार्किंग शुल्क को लेकर यात्रियों और प्रबंधन के बीच विवाद हुआ। उस समय यात्रियों ने लंबी कतारों और अव्यवस्थित भीड़ प्रबंधन के लिए एयरपोर्ट प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया था।


Topics:

---विज्ञापन---