Mumbai Airport Bomb Threat: मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को शुक्रवार को एक बार फिर बम से हमले की धमकी मिली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉल करने वाले ने मुंबई एयरपोर्ट पर एक विमान में बम होने की धमकी दी। धमकी भरे कॉल के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू की। पड़ताल में सामने आया कि धमकी भरा कॉल सतारा से आया था।मुंबई पुलिस ने कहा, आगे की जांच जारी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉल 10 साल के बच्चे ने की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन करने वाले लड़के ने कहा कि 10 घंटे बाद उड़ान भरने वाले विमान में बम रखा गया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम के इमरजेंसी नंबर 112 पर ये कॉल आई थी।
पिछले महीने भी मिली थी 26/11 जैसे हमले की धमकी
बता दें कि पिछले महीने मिली एक और धमकी में 26/11 जैसे हमले की धमकी दी गई थी। 17 जुलाई को मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को पाकिस्तान से आए +92 से शुरू होने वाले नंबर से एक संदेश मिला, जिसमें धमकी दी गई थी कि मुंबई में 26/11 जैसा आतंकवादी हमला फिर से किया जाएगा।
धमकी भरे कॉल में ये भी कहा गया था कि इस बार निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदियानाथ होंगे। धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल नंबर का पता लगाया कि क्या जिस मोबाइल से धमकी भरा कॉल आया था, वो वास्तव में पाकिस्तान से था? धमकी भरा कॉल करने वाले ये भी बताया था कि हमले को अंजाम देने के लिए कारतूस और एके 47 शहर में पहुंच गए हैं।