Mukesh Ambani death threat accused Mumbai police arrested: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पैसों के लिए जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।मुंबई पुलिस ने 19 वर्षीय आरोपी युवक को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान गणेश रमेश वनपारधी के रूप की है। फिलहाल कोर्ट ने उसे 8 नवंबर तक मामले की पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
पैसों के लिए दी थी अंबानी को जान से मारने की धमकी
बता दें कि मुंबई की गामदेवी पुलिस ने शनिवार तड़के तेलंगाना के एक 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई ईमेल भेजकर जान से मारने की धमकी देने के मामले में की है। मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पिछले हफ्ते अंबानी को पांच ईमेल मिले थे, जहां भेजने वाले ने उनसे पैसे की मांग की और जान से मारने की धमकी दी। ऐसा लगता है कि यह कुछ किशोरों की शरारत है। हमारी जांच चल रही है और हम मामले की तह तक जाने की कोशिश करेंगे।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र की दवा कंपनी में हुए ब्लास्ट में 7 हुई मरने वालों की संख्या, रेस्क्यू में जुटी NDRF की टीम
बता दें कि मुकेश अंबानी को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी कई बार मिली थी। आरोपी ने ईमेल के जरिए 400 करोड़ रुपए देने की मांग की थी। साथ ही पैसे न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।
दुनिया के सबसे अमीर कारोबारियों में से एक मुकेश अंबानी को 27 अक्टूबर (शुक्रवार) से ही ईमेल से धमकी भरे मेल मिल रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि सभी धमकी भरे ईमेल में पैसों की मांग की गई है।
ये भी पढें: मां की देखरेख में था बच्चा, पिता जबरन ले आया, किडनैपिंग का मामला दर्ज होगा या नहीं? पढ़ें HC का फैसला