TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

मनसे के कई कार्यकर्ता पुलिस की हिरासत में, बिना अनुमति रैली निकालने का आरोप

MNS vs traders protest: मनसे कार्यकर्ताओं ने आज मीरा रोड पर बाइक रैली निकाली। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई नेताओं को हिरासत में लिया है। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। रैली उसी क्षेत्र में निकाली गई जहां पर दुकानदार के साथ मारपीट की गई थी। मुंबई से राहुल पांडे की रिपोर्ट...

मनसे रैली के बाद मौके पर तैनात पुलिस (Pic Credit-News24)
MNS rally Mira Road: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी मनसे ने आज व्यापारियों के मार्च के जवाब में मीरा रोड़ पर सकल मराठी भाषा रैली निकाली। हालांकि पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से इस रैली की इजाजत नहीं दी थी। इसके बावजूद मनसे कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में ये मार्च निकाला। यह मार्च जोधपुर स्वीट्स के सामने से होकर निकला। जिसके सामने 1 जुलाई को मारपीट हुई थी। मनसे कार्यकर्ताओं की मानें तो यह मार्च पुलिस के नोटिस और मराठी व्यक्तियों के ऊपर पुलिस एक्शन को लेकर निकाला गया है। बिना अनुमति रैली निकालने पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। फिलहाल मीरा रोड के ओम शांति चौक पर भारी मात्रा में पुलिस तैनात की गई है। पुलिस मीरा रोड पर मनसे कार्यकर्ताओं को बस में भर-भरकर डिटेन कर रही है। [videopress SxoaTmzb] उधर शिंदे के मंत्री ने मराठी स्वाभिमान मोर्चा की रैली को परमिशन नहीं मिलने पर अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए। इसके बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में हर प्रदर्शन की अनुमति होती है लेकिन कई हालात होते हैं जहां हम अनुमति नहीं दे सकते। कुछ जगहों पर सड़कों की हालत खराब होती है क्योंकि वहां पर भीड़भाड़ ज्यादा होती है। राजनीति के मामले में महाराष्ट्र का दिल बहुत बड़ा है लेकिन मराठी लोग किसी भी स्थिति में हस्तक्षेप नहीं करते। [videopress kgTXmF11] वहीं बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर उन्होंने कहा कि वे किसी खास मुद्दे पर नहीं बोल रहे थे। उन्होंने सिर्फ यह कहा कि मराठी लोगों का अलग-अलग क्षेत्रों में बड़ा योगदान रहा है। आप चाहे पानीपत की लड़ाई की बात करो या अन्य जगहों की। ये भी पढ़ेंः मराठी भाषा विवाद पर महायुति सरकार में फूट, रैली की इजाजत नहीं मिलने पर भड़के शिंदे के मंत्री

बीजेपी सांसद बोले थे पटक-पटक कर मारेंगे

वहीं अब इस विवाद में बीजेपी की भी एंट्री हो गई है। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि आप अपने घर में बहुत बड़े बॉस हो तो चलो बिहार, चलो यूपी तुमको पटक-पटक कर मारेंगे। उन्होंने कहा कि अगर आपमें हिम्मत है तो जैसे हिंदी भाषी को मारते हो वैसे ही उर्दू, तमिल, तेलुगु को भी मारो। आप घटिया हरकत कर रहे हो।


Topics:

---विज्ञापन---