कॉमेडियन कुणाल कामरा अक्सर अपनी टिप्पणियों को लेकर विवादों में घिरे रहते हैं। कॉमेडियन एक बार फिर से अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में कुणाल ने एक स्टैंड-अप शो के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया, जिसके बाद से नया विवाद खड़ा हो गया है। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के एक होटल में तोड़फोड़ की। इसको लेकर कामरा के साथ-साथ राहुल गांधी के खिलाफ भी पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है।
पुलिस में शिकायत दर्ज
शिवसेना ने कामरा की टिप्पणी को 'शिंदे को बदनाम करने की साजिश' बताया है। इस मामले पर शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के विधायक मुरजी पटेल ने कामरा के खिलाफ MIDC पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है। शिवसेना ने इसे राहुल गांधी और कुणाल कामरा की पूर्व नियोजित साजिश बताया, जिसमें कहा गया कि ये शिंदे की प्रतिष्ठा, छवि और साख को धूमिल करने की कोशिश है। शिवसेना ने कामरा, शिवसेना (UTB) नेताओं संजय राउत और आदित्य ठाकरे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
कालिख पोत देंगे- मुरजी पटेल
मुरजी पटेल ने कुणाल कामरा की टिप्पणी पर कहा कि 'हमने कुणाल कामरा के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वे दो दिनों के अंदर एकनाथ शिंदे से माफी मांगें, नहीं तो शिवसैनिक उन्हें मुंबई में आजादी से घूमने नहीं देंगे। अगर वे कहीं भी दिखाई दिए, तो हम उनके चेहरे पर कालिख पोत देंगे।' उन्होंने आगे कहा कि 'हम इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे और अपने राज्य के गृह मंत्री से अनुरोध करेंगे कि वे जल्द से जल्द उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दें।'
ये भी पढ़ें: ‘BJP की पोल खोलेंगे तो…’, सुशांत मामले में बोले संजय राउत- उद्धव ने नारायण राणे को नहीं किया था कॉल