TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

‘ये सरासर नाइंसाफी…’, मुंबई में जैन मंदिर तोड़ने पर बवाल, अबू आजमी ने दिया ये बयान

महाराष्ट्र में इन दिनों जैन मंदिर के तोड़े जाने पर सियासत गर्माई हुई है। इस मामले पर विपक्षी नेता खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हाल ही में अबू आसिम आजमी ने भी इसको लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने मंदिर पर कार्रवाई को नाइंसाफी बताया है।

मुंबई में जिस जैन मंदिर को तोड़ा गया है, वह करीब 32 साल पुराना था, जो विले पार्ले ईस्ट इलाके में नेमिनाथ सहकारी आवास भवन के पास कांबलीवाड़ी इलाके में बना था। 16 अप्रैल को BMC ने इसे तोड़ दिया। हालांकि, मंदिर का मामला कोर्ट में लंबित था, इसी बीच मुंबई नगर निगम ने पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में इसे तोड़ दिया। इस कार्रवाई के खिलाफ लोग प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतर आए। इस मामले पर कई नेता खुलकर अपनी राय दे रहे हैं। हाल ही में सपा विधायक अबू आजमी ने भी इस कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा कि इस तरह के फैसलों से कानून व्यवस्था खराब होती है।

हमारा देश एक धार्मिक देश- अबू आजमी

औरंगजेब की प्रशंसा करने पर बुरे फंसने वाले सपा विधायक अबू आजमी ने जैन मंदिर के तोड़े जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसके लिए उन्होंने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें लिखा कि 'विले पारले में जैन समाज के मंदिर के खिलाफ मुंबई महानगरपालिका की कार्रवाई सरासर नाइंसाफी है। हमारा देश एक धार्मिक देश है, धार्मिक स्थलों पर इस तरह की कार्रवाई से कानून व्यवस्था खराब होती है।' उन्होंने आगे लिखा कि 'सरकार को ऐसे मसलों के लिए अलग प्रक्रिया बनाने की जरूरत है।' ये भी पढ़ें: ‘महाराष्ट्र में मराठी अनिवार्य…’, भाषा विवाद के बीच बोले देवेंद्र फडणवीस; हिंदी को लेकर दिया ये ऑप्शन वीडियो में अबू आजमी ने कहा कि 'अगर इस तरह की कार्रवाई करने वाले हैं, तो इसके लिए पहले अच्छे से इंक्वायरी करनी चाहिए। इसके बाद उस समाज के लोगों को बात करने के लिए बुलाना चाहिए। तब किसी फैसले पर पहुंचना चाहिए।' इसके अलावा, उन्होंने मांग करते हुए कहा कि 'जो धार्मिक जगह, जैसे मंदिर, मस्जिद या दरगाह हैं, उनके लिए कुछ अलग तरीका होना चाहिए।' आपको बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंदिर को तोड़ने की कार्रवाई पर 15 अप्रैल तक रोक लगाई हुई थी, जैसे ही स्टे ऑर्डर का समय पूरा हुआ,  अगले ही दिन सुबह में बीएमसी के अधिकारी बुलडोजर के साथ मंदिर तोड़ने के लिए पहुंच गए। ये भी पढ़ें: मुंबई में जैन मंदिर पर बुलडोजर एक्शन पर भड़का जैन समाज, अंधेरी तक रोष मार्च निकाला


Topics:

---विज्ञापन---