TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

पहलगाम हमले को लेकर महाराष्ट्र सरकार का बड़ा ऐलान, पीड़ित परिजनों को मिलेंगे 50 लाख रुपये

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले महाराष्ट्र के नागरिकों को मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस दौरान एक अहम घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक जान गंवाने वाले के परिजन को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।

Devendra Fadnavis
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों के परिवार के साथ सरकार हर कदम पर खड़ी है और इस दुख भरी घटना में हर संभव सहायता करेगी। हमले में जान गंवाने वालों के बच्चों की शिक्षा और उनके भविष्य के रोजगार की दिशा में सरकार विशेष प्रयास करेगी। आतंकी हमले में मारे गए लोगों को आज मंगलवार को राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक में भावपूर्ण श्रद्धांजलि भी दी गई है। 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी सीएम ने यह भी कहा कि इन परिवारों पर जो दुख का पहाड़ टूटा है, उसमें सरकार पूरी तरह उनके साथ खड़ी है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो। इसी के साथ मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही परिवार की इच्छा के मुताबिक परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी प्रदान की जाएगी। मृतक के परिवार की बेटी को सरकारी नौकरी मुख्यमंत्री फडणवीस ने विशेष रूप से जगदाले परिवार का उल्लेख करते हुए बताया कि परिवार की बेटी को सरकारी नौकरी देने की प्रक्रिया तत्काल शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि मैंने कल ही इस मामले में चर्चा की थी, लेकिन आज मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री के विशेषाधिकार का उपयोग करते हुए यह निर्णय घोषित कर दिया गया। उन्हें सरकारी नौकरी दी जाएगी। राज्य सरकार के इस निर्णय से शोकग्रस्त परिवारों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है, वहीं यह कदम आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता का प्रतीक भी माना जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---