Maharashtra Clashes: महाराष्ट्र के जलगांव जिले में नमाज के दौरान मस्जिद के बाहर म्यूजिक बजाने को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई। जलगांव एसपी एम राजकुमार के मुताबिक, मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की गई है। हमने अब तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जलगांव एसपी एम राजकुमार ने बताया कि हिंसा में 4 लोग घायल हुए हैं। वर्तमान स्थिति शांतिपूर्ण है और क्षेत्र में नियंत्रण में है।
पुलिस आयुक्त राजकुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि जलगांव में दो गुटों में मारपीट हो गई। घटना में चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने 45 लोगों को गिरफ्तार किया है और स्थिति नियंत्रण में है। जलगांव पुलिस आयुक्त एम. राजकुमार ने अपील की है कि नागरिकों को अफवाह नहीं फैलानी चाहिए। साथ ही शांति बनाए रखने और सहयोग करने की भी अपील की गई है।
नेता प्रतिपक्ष ने लगाए ये आरोप
नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने गुरुवार को सरकार से पूछा कि क्या जानबूझकर राज्य में दंगे करवाए जा रहे हैं? उन्होंने पुलिस से दंगों के पीछे के मास्टरमाइंड को खोजने की अपील की। वह गुरुवार सुबह नासिक में बोल रहे थे। उधर, डिप्टी सीएम और महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि छत्रपति संभाजीनगर में तनाव कम हुआ है। सरकार की पूरी नजर है। पुलिस ने इंतजाम किए हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि घटना के संबंध में कोई भी किसी तरह का तनाव न ले।