TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Maharashtra Chunav 2024: BJP की चौथी लिस्ट में कौन-कहां से उम्मीदवार? अब तक 148 प्रत्याशी घोषित

BJP Released Candidate List: महाराष्ट्र में बीजेपी ने प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है। बता दें कि बीजेपी अब तक 148 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है। प्रदेश में आज नामांकन का आखिरी दिन है।  

Maharashtra Chunav 2024 BJP Released Candidate List
Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने आज चौथी लिस्ट जारी कर दी। लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने मीरा भयंदर से नरेंद्र मेहता को टिकट दिया है। वहीं उमरेड से सुधीर पारवे को मैदान में उतारा है। महाराष्ट्र चुनाव 2024 के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन हैं। अभी तक एमवीए और महायुति सभी 288 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान नहीं कर पाए हैं। बता दें कि महायुति अभी तक 281 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर चुकी हैं। इनमें से 148 पर बीजेपी, 78 पर शिवसेना और 49 पर अजित पवार की एनसीपी और 6 सीटों पर अन्य सहयोगी मैदान में हैं। अभी तक 7 सीटों पर महायुति की ओर से उम्मीदवारीा एलान होना बाकी है। ये भी पढ़ेंः Maharashtra Chunav 2024: नामांकन के बाद चाचा शरद पवार पर बरसे अजित, भावुक होकर बोले- मेरी गलती दोहरा रहे साहेब वहीं दूसरी ओर एमवीए अब तक 265 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुका है। कांग्रेस और शिवसेना क्रमशः 102 और 84 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुके हैं। जबकि शरद गुट की एनसीपी 82 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार चुका है। ये भी पढ़ेंः Maharashtra Chunav 2024: मुंबादेवी से BJP के पूर्व विधायक ने की बगावत, शाइना एनसी की राह मुश्किल


Topics:

---विज्ञापन---