TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

एमएफ हुसैन की पेंटिंग्स की मुंबई में होगी नीलामी, इस संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी, बवाल मचना तय

MF Husain Painting Auction: एमएफ हुसैन की पेंटिंग्स की नीलामी मुंबई में होने जा रही है। इस पर एक संगठन ने सवाल उठाए हैं। संगठन ने पूछा है कि क्या विवादस्पद कलाकार का फिर से हो रहा है महिमामंडन? मुंबई से अंकुश जायसवाल की रिपोर्ट।

चित्रकार एमएफ हुसैन और उनकी पेंटिंग्स। Credit- (mf-husain.com)
MF Husain Painting Auction: 12 जून को मुंबई के हैमिल्टन हाउस स्थित 'पंडोल आर्ट गैलरी' में एमएफ हुसैन की 25 पेंटिंग्स की नीलामी होने जा रही है। इस पर बवाल मचना तय है। हिंदू जनजागृति समिति ने इस नीलामी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। समिति ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, मुंबई पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजते हुए मांग की है कि इस नीलामी पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए। चेतावनी भी दी गई है – “अगर नीलामी नहीं रोकी गई, तो सड़कों पर उतरेगा हिंदू समाज।” संगठन का कहना है कि 'रेप ऑफ इंडिया' जैसे चित्र के रचयिता को क्यों महिमामंडित किया जा रहा है? समिति ने कड़ा सवाल उठाया है कि “जिस व्यक्ति ने भारत माता को 'रेप ऑफ इंडिया' जैसी अश्लील और अपमानजनक तस्वीर में दिखाया, उसे कैसे कला का मसीहा बनाया जा रहा है?” एमएफ हुसैन पर आरोप है कि उन्होंने न सिर्फ भारत माता का विकृत चित्रण किया, बल्कि हिन्दू देवी-देवताओं के अपमानजनक तस्वीरें बनाकर करोड़ों लोगों की आस्था को चोट पहुंचाई। यही नहीं, भारत माता के शरीर पर भारत के शहरों के नाम लिखकर उन्हें भी अपमानित किया गया। ये भी पढ़ें: AIMIM नेता इम्तियाज जलील ने डिस्टिलरी डील पर उठाए सवाल, संजय शिरसाठ पर लगाया बड़ा आरोप

1250 से ज्यादा शिकायतें, देश छोड़ना पड़ा हुसैन को

बता दें कि विवादों के चलते देशभर में हुसैन के खिलाफ 1250 से अधिक शिकायतें दर्ज हुईं थीं। हर जगह उनके प्रदर्शन का विरोध हुआ। हालात इतने बिगड़े कि हुसैन को भारत छोड़कर कतर की नागरिकता लेनी पड़ी। हिंदू जनजागृति समिति का साफ कहना है- “इस नीलामी के जरिए राष्ट्रविरोधियों को अप्रत्यक्ष समर्थन दिया जा रहा है। कलात्मक स्वतंत्रता के नाम पर अगर कोई धार्मिक भावनाएं आहत करता है, तो उसे समर्थन नहीं, सजा मिलनी चाहिए।”

पेंटिंग्स को जब्त करने के आदेश 

बता दें कि हाल ही में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने भी हुसैन की पेंटिंग्स को जब्त करने के आदेश दिए हैं। पहले भी उनकी कई प्रदर्शनियां रद्द हो चुकी हैं, पुरस्कार छीने जा चुके हैं। समिति की मांग है कि एमएफ हुसैन की 12 जून को होने वाली नीलामी पर तुरंत रोक लगे। सभी आपत्तिजनक चित्रों को राष्ट्रविरोधी घोषित कर नष्ट किया जाए। इसके साथ ही इस नीलामी में शामिल कलाकारों, आयोजकों और गैलरियों पर कानूनी कार्रवाई हो। धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली किसी भी सामग्री के प्रचार-प्रसार पर सख्ती से रोक लगे। हुसैन का जन्म महाराष्ट्र के पंढरपुर में 17 सितंबर 1915 को हुआ था। 95 साल की उम्र में उनका निधन 9 जून 2011 को लंदन में हुआ। ये भी पढ़ें: Mumbai News: गठबंधन पर उद्धव ठाकरे ने दिया बड़ा बयान, कहा- साथ आएंगे ठाकरे भाई


Topics:

---विज्ञापन---