TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ीं, खार पुलिस ने जारी किया समन; इस दिन होना होगा हाजिर

कुणाल कामरा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उनके यूट्यूब चैनल के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई है। खार पुलिस ने कॉमेडियन को मामले में 31 मार्च को हाजिर होने के आदेश दिए हैं। कामरा के खिलाफ एक और केस भी नासिक में दर्ज किया गया है। विस्तार से पूरी बात को जानते हैं।

Kunal Kamra File Photo
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर पैरोडी सॉन्ग के बाद विवादों में फंसे कॉमेडियन कुणाल कामरा पर पुलिस का शिकंजा कसने लगा है। खार पुलिस ने दूसरा समन जारी कर कामरा को 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं, नासिक के मनमाड़ में कामरा पर एक और केस दर्ज हुआ है। इसके साथ ही शिवसेना (शिंदे गुट) नेता राहुल कनाल ने कुणाल कामरा के यूट्यूब चैनल के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में आरोप लगाए हैं कि कामरा के चैनल को देश विरोधी ताकतों से फंड मिलता है। इसलिए चैनल को मोनेटाइज न किया जाए और कोई वित्तीय लेन-देन की अनुमति नहीं दी जाए। इसके बाद भी कामरा एक के बाद एक वीडियो पोस्ट कर सरकार पर हमले कर रहे हैं। यह भी पढ़ें:‘100 चूहे खाकर…’, सौगात-ए-मोदी किट पर भड़के प्रकाश आंबेडकर, पीएम मोदी को लेकर कही ये बात कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ खार पुलिस अब तक दो समन जारी कर चुकी है। पुलिस से कामरा ने एक सप्ताह की छूट देने की मांग की थी, लेकिन उनको निराशा हाथ लगी। पुलिस ने 31 मार्च को खार थाने में हाजिर होने के लिए कहा है। इस बीच कुणाल कामरा पर एक और केस दर्ज हुआ है। अपने गाने के वीडियो में मिस्टर इंडिया फिल्म के गाने पर पैरोडी करने की वजह से कुणाल को टी-सीरीज ने कॉपीराइट नोटिस भेजा है। खुद कामरा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यह जानकारी दी है।

वित्त मंत्री पर कसा तंज

कामरा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसते हुए पैरोडी सॉन्ग गाया है। कुणाल ने पैरोडी सॉन्ग में गाया कि 'साड़ी वाली दीदी लोगों की सैलरी लूटने आई है और उनका नाम निर्मला ताई है।' सूत्रों के मुताबिक उनके स्टैंडअप स्पेशल 'नया भारत' को यूट्यूब ने कॉपीराइट उल्लंघन का आधार मानकर विजिबिलिटी को ब्लॉक कर दिया है। अब उनको वीडियो से कोई कमाई नहीं होगी। उन्होंने टी-सीरीज के फैसले को मनमाना बताते हुए इसे व्यंग्य और पैरोडी जैसी कलात्मक स्वतंत्रता पर हमला बताया है।

कठपुतली बनना बंद करो

कुणाल कामरा ने लिखा है कि हैलो टी-सीरीज, कठपुतली बनना बंद करो। पैरोडी और व्यंग्य कानूनी रूप से फेयर यूज के अंतर्गत आते हैं। मैंने गाने के ओरिजिनल लिरिक्स का इस्तेमाल नहीं किया है। वहीं, शिंदे गुट के नेता राहुल कनाल के मुताबिक कुणाल कामरा के चैनल पर प्रधानमंत्री और अन्य महत्वपूर्ण लोगों के खिलाफ वीडियो डालने के बाद विदेश से पैसा आया है। कनाल ने भुगतान के 300 से अधिक स्क्रीनशॉट पुलिस से साझा किए हैं। यह भी पढ़ें:‘जल्द मर जाएंगे पुतिन…’, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का चौंकाने वाला दावा, रूसी राष्ट्रपति को बताई ये बीमारी कनाल की मांग है कि जिन अकाउंट्स से पैसे ट्रांसफर किए गए, उनकी जांच हो। ये पैसे कनाडाई अकाउंट्स से ट्रांसफर हो रहे हैं और खालिस्तानी उनको फंडिंग कर रहे हैं। पैरोडी सॉन्ग विवाद के बाद शिवसेना शिंदे गुट के समर्थकों ने हैबिटेट कॉमेडी क्लब में जमकर तोड़फोड़ की थी।


Topics:

---विज्ञापन---