Shiv Sena UBT MP Sanjay Raut targeted BJP: रविवार को गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल का मैच खेला जा रहा है। इस बीच शिव सेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधा है।
हर बात पर इवेंट
संजय राउत ने एक बयान में कहा कि जब से इस देश में मोदी सरकार आई है, तब से हर एक बात पर इवेंट किया जा रहा है, हर चीज का राजनीतिकरण किया जा रहा है। राउत ने आगे कहा कि अभी मैच खेला जा रहा है और यदि भारत जीत जाता है तो कहा जाएगा मोदी सरकार की वजह से हम मैच जीत गए।
यह भी पढ़ें- अभिनेता से नेता बने बाबू मोहन को बड़ा झटका, बेटे ने जॉइन की BRS
क्रिकेट का राजनीतिकरण करने का आरोप
संजय राउत ने कहा क्रिकेट में राजनीति लाने की जरूरत नहीं है, लेकिन अहमदाबाद में ऐसा ही हो रहा है, जिससे लग रहा है प्रधानमंत्री मोदी बॉलिंग करेंगे, अमित शाह बैटिंग करेंगे और बीजेपी नेता बाउंड्री पर खड़े होंगे। सांसद ने आगे दावा करते हुए कहा कि पहले, मुंबई क्रिकेट का मक्का था। ऐसे सभी कार्यक्रम दिल्ली, मुंबई या कोलकाता के ईडन गार्डन में होते थे, लेकिन आज क्रिकेट को मुंबई से अहमदाबाद स्थानांतरित कर दिया गया क्योंकि वह (भाजपा) ) एक राजनीतिक कार्यक्रम करना चाहते हैं। बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र स्टेडियम में खेला जा रहा है।