Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, 7 दिन तक गाया जाएगा पूरा राष्ट्रीय गीत

महाराष्ट्र सरकार ने वंदे मातरम् की रचना के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर राज्य के सभी स्कूलों में इसके संपूर्ण स्वरूप का गायन अनिवार्य कर दिया है. यह अभियान 31 अक्टूबर से 7 नवंबर 2025 तक चलाया जाएगा. अब तक स्कूलों में केवल पहले दो पद गाए जाते थे, लेकिन इस विशेष उपलक्ष्य पर पूरा गीत गाया जाएगा. साथ ही, स्कूलों में वंदे मातरम् के इतिहास पर आधारित प्रदर्शनी लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र सरकार ने ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर सभी स्कूलों में संपूर्ण गायन अनिवार्य कर दिया है. यह फैसला पहले 7 दिन के लिए लागू होगा, जिसमें स्कूलों में वंदे मातरम् का गायन किया जाएगा, इसके बाद सरकार फैसला करेगी कि इसे आगे जारी रखना है या नहीं.

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के सभी विद्यालयों में ‘वंदे मातरम्’ के संपूर्ण स्वरूप में गायन करने का निर्णय लिया है। यह आदेश स्वर्गीय बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित ‘वंदे मातरम्’ गीत की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जारी किया गया है. सरकारी आदेश के अनुसार, अब तक विद्यालयों में केवल ‘वंदे मातरम्’ के पहले दो पद गाए जाते थे, लेकिन 31 अक्टूबर 2025 (कार्तिक शुद्धि नवमी) को गीत की रचना को पूरे 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं. इस अवसर पर सभी विद्यालयों में पूरा वंदे मातरम् गीत गाया जाएगा.

---विज्ञापन---

इसके साथ ही, स्कूलों में ‘वंदे मातरम्’ के इतिहास पर आधारित प्रदर्शनी लगाने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि विद्यार्थियों को इस राष्ट्रगीत की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और महत्व की जानकारी मिल सके. सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि 31 अक्टूबर से 7 नवंबर 2025 तक राज्यभर के सभी विद्यालयों में यह अभियान चलाया जाएगा. इस अवधि में ‘वंदे मातरम्’ के संपूर्ण गायन के साथ-साथ प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘वंदे मातरम नहीं बोल सकता…’, सपा MLA अबू आजमी के बयान महाराष्ट्र सदन में हंगामा

शासन ने इस निर्णय से संबंधित संदर्भ पत्र की प्रति भी शिक्षा विभाग को भेजी है और सभी शैक्षणिक संस्थानों को इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारी हैलो नहीं, वंदे मातरम से शुरू करेंगे बात, महाराष्ट्र के मंत्री का ऐलान

भारत के राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150वें साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 127वें एपिसोड में कहा कि यह एक ऐसा गीत है, जिसका पहला शब्द ही हमारे ह्रदय में भावनाओं का उफान ला देता है. वंदे मातरम इस एक शब्द में कितने भाव हैं, कितनी ऊर्जाएं हैं. सहज भाव में ये हमें मां-भारती के वात्सल्य का अनुभव कराता है. यही हमें मां-भारती की संतानों के रूप में अपने दायित्वों का बोध कराता है. अगर कठिनाई का समय होता है तो वंदे मातरम का उद्घोष 140 करोड़ भारतीयों को एकता की ऊर्जा से भर देता है. पीएम मोदी ने इस खास उपलक्ष्य पर लोगों से राय भी मांगी है.


Topics:

---विज्ञापन---