TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

महाराष्ट्र के राशन कार्ड धारकों के लिए खबर, डिपो पर मुफ्त में साड़ी भी मिलेगी

Good News Maharashtra Ration Card Holder: राज्य के सभी सरकारी राशन दुकानों पर राशन कार्ड धारक को मुफ्त में साड़ी बांटी जाएगी।

Good News Maharashtra Ration Card Holder, मुंबई: महाराष्ट्र की जनता के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है, राज्य के लोगों को अब राशन कार्ड पर मुफ्त राशन के साथ-साथ मुफ्त में साड़ी भी मिलेगी। महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने कैप्टिव मार्केट योजना शुरू करने के लिए मंजूरी दी है। इस योजना के तहत सरकार अंत्योदय राशन कार्ड धारक हर परिवार को साल एक साड़ी मुक्त में देगी। राज्य के सभी सरकारी राशन दुकानों पर राशन कार्ड धारक को मुफ्त में साड़ी बांटी जाएगी। महाराष्ट्र सरकार की ये योजना साल 2023 से 2028 तक 5 सालों के लिए लागू की जाएगी। 5 सालों तक मिलेगी साड़ी जानकारी के अनुसार, राज्य में अंत्योदय राशन कार्ड धारकों की संख्या 24, 58, 747 हैं, सरकार इन सभी कार्ड धारकों को साल में एक निश्चित किए गए त्यौहार पर एक साड़ी मुफ्त में देगी। महाराष्ट्र के वस्त्रोद्योग विभाग ने इस संबंध में शुक्रवार को एक शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार, इस योजना को शुरू का करने का उद्देश्य पीले राशन कार्ड धारक यानी गरीबी रेखा के नीचे वाले लोगों के जीवन को बोहतर करना है। शासनादेश के मुताबिक वस्त्रोद्योग विभाग के माध्यम से अंत्योदय राशन कार्ड धारकों परिवारों को 5 सालों तक हर साल एक साड़ी मुफ्त में दी जाएगी। यह भी पढ़ें: दिवाली के लिए घर पर बनाएं बाजार से अच्छी काजू कतली, मिनटों में बनकर होगी तैयार ऐसी होगी साड़ी की गुणवत्ता योजना को राज्य में अच्छे से लागू करवाने के लिए महाराष्ट्र राज्य पावरलूम्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड को नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है। योजना के तहत गरीब लोगों को दी जाने वाली साड़ी राज्य पावरलूम्स कॉर्पोरेशन और MSME के अंतर्गत रजिस्टर्ड छोटी कंपनियों द्वारा बनाई जाएंगी। योजना के लिए साड़ी के उत्पादन, परिवहन और भंडारण जैसी व्यवस्थाओं पर होने वाले खर्च को पावरलूम्स कॉर्पोरेशन को मैनेज करेगी। लोगों को दी जाने वाली साड़ी की गुणवत्ता सुनिश्चित करना भी इस कॉर्पोरेशन की ही जिम्मेदारी होगी।


Topics:

---विज्ञापन---