TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

Exclusive: क्या दिए थे 50-50 करोड़ रुपये? एकनाथ शिंदे ने बताया- उद्धव ठाकरे को छोड़कर कैसे साथ आए थे MLAs

डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने सत्ता, आरोप और मुंबई के भविष्य पर खुलकर बात की. उन्होंने 50-50 करोड़ के आरोपों से लेकर महायुति के एजेंडे तक हर सवाल का सीधा जवाब दिया.

महाराष्ट्र की राजनीति में सबसे बड़ा सवाल हमेशा 50 विधायकों के पाला बदलने को लेकर रहा है. News 24 से एक्सक्लूसिव बात करते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है. मुख्यमंत्री से उपमुख्यमंत्री बने एकनाथ शिंदे ने अब इन आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि आखिर उद्धव ठाकरे का साथ छोड़कर विधायक उनके साथ क्यों आए थे? शिंदे के मुताबिक यह बगावत पैसों के लिए नहीं बल्कि शिवसेना के स्वाभिमान और बालासाहेब ठाकरे के असली विचारों को बचाने के लिए थी. उन्होंने साफ किया कि विधायकों ने किसी लालच में नहीं बल्कि उनके प्रति भरोसे और पार्टी के भविष्य को देखते हुए यह ऐतिहासिक कदम उठाया था.

आरोपों को शिंदे ने पूरी तरह से झूठ करार दिया

राज ठाकरे और विपक्षी नेताओं द्वारा लगाए गए '50-50 करोड़' के आरोपों को शिंदे ने पूरी तरह से झूठ करार दिया है. उन्होंने कहा कि 50 विधायकों का साथ आना कोई छोटी बात नहीं है. शिंदे ने तर्क दिया कि वे खुद उस समय नगर विकास मंत्री जैसा ताकतवर पद संभाल रहे थे और उनके साथ कई अन्य मंत्री भी थे. उन्होंने पूछा कि अगर सत्ता का ही लालच होता तो कोई चलती हुई सरकार और मंत्री पद क्यों छोड़ता. उनके मुताबिक विधायकों ने देखा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना का अस्तित्व खतरे में है और शिवसैनिकों को न्याय नहीं मिल रहा है, इसलिए उन्होंने सत्ता का मोह छोड़कर संघर्ष का रास्ता चुना.

---विज्ञापन---

मुंबई के विकास और विपक्ष के डर की राजनीति

इंटरव्यू में शिंदे ने मुंबई को लेकर ठाकरे गुट के आरोपों पर भी जमकर पलटवार किया. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने मुंबई का 'डेथ वारंट' जारी किया है, तो उन्होंने कहा कि 25 साल तक सत्ता में रहने वालों को जवाब देना चाहिए कि मराठी मानुस मुंबई से बाहर क्यों गया. शिंदे ने वादा किया कि उनकी सरकार क्लस्टर डेवलपमेंट के जरिए बाहर गए मुंबईकरों को वापस लाएगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ चुनाव जीतने के लिए डर फैला रहा है कि मुंबई को महाराष्ट्र से अलग कर दिया जाएगा, जबकि हकीकत में वे अपनी डूबती हुई राजनीति को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Exclusive : क्या BJP ने सिर्फ चेहरा यूज किया? एकनाथ शिंदे ने बताया- कैसे CM पद के दावेदार बन गए डिप्टी CM

जनता की सेवा और आगामी चुनाव का विजन

एकनाथ शिंदे ने अपनी कार्यशैली को 'फेसबुक लाइव' के बजाय ग्राउंड वर्क वाली बताया है. उन्होंने कहा कि राजनीति घर से नहीं बल्कि जनता के बीच जाकर की जाती है. मुंबई की ट्रैफिक और प्रदूषण जैसी समस्याओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगले डेढ़ साल में सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा और 17,000 करोड़ रुपये से पर्यावरण सुधारा जाएगा. शिंदे ने विश्वास जताया कि जनता 'सेटलमेंट' के लिए नहीं बल्कि 'डेवलपमेंट' के लिए वोट देगी. उन्होंने दावा किया कि महायुति का स्ट्राइक रेट फिर से शानदार रहेगा और मुंबई का अगला मेयर भी महायुति का ही बनेगा.


Topics:

---विज्ञापन---