Eknath Shinde MLA Video Viral: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके गुट की मुश्किलें बढ़ाने वाला एक और वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में शिंदे की पार्टी का एक विधायक नोटों की गड्डियों के साथ दिखाई दे रहा है. आज नागपुर में विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है और आज सुबह ही शिवसेना (UBT) के नेता एवं विधान परिषद के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने यह वीडियो ट्वीट किया.
दानवे ने वीडियो ट्वीट कर सरकार से पूछा सवाल
अंबादास दानवे ने वीडियो ट्वीट करके फडणवीस सरकार से पूछा है कि सरकार के पास सिर्फ किसानों की कर्जमाफी के लिए ही पैसे नहीं हैं, बाकी सब कुछ ठीक-ठाक चलता है! जनता को जरा बताइए, मुख्यमंत्री फडणवीस जी और शिंदे जी कि यह विधायक कौन हैं और नोटों की गड्डियों के साथ क्या कर रहे हैं? वीडियो में दिख रहे व्यक्ति शिवसेना शिंदे गुट के अलीबाग के विधायक महेंद्र दलवी हैं, जो नोटों की गड्डियों संग दिख रहे हैं.
---विज्ञापन---
वहीं विधायक दलवी ने कहा कि इस वीडियो में वह नहीं हैं. अंबादास दानवे उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं. दानवे पूरा वीडियो दिखाएं तो सच सामने आ जाएगा, नहीं तो वे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं. बता दें कि फडणवीस सरकार की विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान भी एकनाथ शिंदे गुट के मंत्री संजय शिरसाट का नोटों की गड्डियों संग वीडियो वायरल हुआ था. शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने वीडियो ट्वीट किया था.
---विज्ञापन---
शिंदे के विधायकों को कौन कर रहा है टारगेट?
वीडियो में महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट एक कमरे में बैठे दिखाई दे रहे थे और उनके बगल में एक आधा खुला बैग था, जिसमें कथित तौर पर नोटों की गड्डियां नजर आ रही थीं. वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा थी कि यह वीडियो महायुति की ही एक पार्टी द्वारा राउत तक पहुंचाया गया था. अब रायगढ़ के अलीबाग से विधायक महेंद्र दलवी का वीडियो भी शिवसेना (UBT) के ही नेता अंबादास दानवे ने आज वायरल किया है.
रायगढ़ में विधायक महेंद्र दलवी और NCP अजीत पवार के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सुनील तटकरे के बीच रिश्ते ठीक नहीं माने जाते. ऐसे में अब चर्चाओं का बाजार गर्म है कि क्या यह वीडियो भी महायुति के ही किसी पार्टनर ने दानवे तक पहुंचाया है?