TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

‘सीमा में रहने की जरूरत…’, एकनाथ खडसे की कुणाल कामरा को नसीहत

कुणाल कामरा मामले में जमकर सियासत हो रही है। इस बीच पूर्व एनसीपी नेता एकनाथ खडसे का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि काॅमेडियन को जो लगता है वो उसे अपनी काॅमेडी के जरिए जाहिर करते हैं।

Kunal Kamra Controversy Eknath Khadse Statement
काॅमेडियन कुणाल कामरा मामले में देशभर में जमकर सियासत हो रही है। देशभर में उनके बयान को सरकार और विपक्ष आमने-सामने है। इस बीच पूर्व एनसीपी नेता एकनाथ खडसे ने बड़ा बयान दिया है। कुणाल कामरा एक कॉमेडियन हैं और कॉमेडियन के साथ अक्सर ऐसा होता है कि उन्हें जो सही लगता है, वो उसे अपनी कॉमेडी के जरिए कह देते हैं। संविधान ने हमें बोलने की आजादी दी है, अगर वो कुछ गलत कहते हैं तो कार्रवाई करें लेकिन उन्हें रोकें नहीं। उन्होंने शिवसेना पर ताना मारा है इसलिए वो उनसे नाराज हैं। कामरा को भी एक सीमा में रहने की जरूरत है। बता दें काॅमेडियन कुणाल कामरा को पुलिस ने मंगलवार को थाने में पेश होने के समन भेजा था। हालांकि पुलिस उनका पूरे दिन इंतजार करती रही, लेकिन वे नहीं आए। इस बीच कुणाल कामरा ने वीडियो जारी कर शिवसेना पर तंज कसा है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए वीडियो में कुणाल कामरा ने कहा कि विकसित भारत का नया एंथम सुनिए। इसके बाद वे एक गाना गाते हैं। ये भी पढ़ेंः पुलिस के सामने पेश नहीं हुए कुणाल कामरा, वकील के जरिए भेजा ये मैसेज वीडियो में कुणाल कामरा गाना गा रहे हैं कि 'हम होंगे कंगाल एक दिन, मन में है अंधविश्वास, देश का सत्यानाश। होंगे नंगे चारो ओर, करेंगे दंगे चारों ओर और पुलिस के पंगे चारों ओर, एक दिन, मन में नाथूराम, हरकत आसाराम, हम होंगे कंगाल एक दिन। कुणाल ने आगे कहा कि होगा गाय का प्रचार, लेकर हाथों में हथियार, होगा संघ का शिष्टाचार एक दिन'।

वे धमकियों से नहीं डरेंगे

कुणाल कामरा विवाद पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, मैं उन्हें जानता हूं और वह धमकियों से कभी नहीं डर सकते। ये धमकियां शक्ति प्रदर्शन हैं। मैं योगी जी ने जो कहा (अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दुरुपयोग पर) उससे सहमत हूं, लेकिन कुणाल कामरा ने क्या गलत कहा? ये भी पढ़ेंः ‘हम होंगे कंगाल एक दिन…’, कुणाल कामरा ने एक वीडियो किया पोस्ट, स्टूडियो में हुई तोड़फोड़ का जिक्र


Topics:

---विज्ञापन---