काॅमेडियन कुणाल कामरा मामले में देशभर में जमकर सियासत हो रही है। देशभर में उनके बयान को सरकार और विपक्ष आमने-सामने है। इस बीच पूर्व एनसीपी नेता एकनाथ खडसे ने बड़ा बयान दिया है। कुणाल कामरा एक कॉमेडियन हैं और कॉमेडियन के साथ अक्सर ऐसा होता है कि उन्हें जो सही लगता है, वो उसे अपनी कॉमेडी के जरिए कह देते हैं। संविधान ने हमें बोलने की आजादी दी है, अगर वो कुछ गलत कहते हैं तो कार्रवाई करें लेकिन उन्हें रोकें नहीं। उन्होंने शिवसेना पर ताना मारा है इसलिए वो उनसे नाराज हैं। कामरा को भी एक सीमा में रहने की जरूरत है।
बता दें काॅमेडियन कुणाल कामरा को पुलिस ने मंगलवार को थाने में पेश होने के समन भेजा था। हालांकि पुलिस उनका पूरे दिन इंतजार करती रही, लेकिन वे नहीं आए। इस बीच कुणाल कामरा ने वीडियो जारी कर शिवसेना पर तंज कसा है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए वीडियो में कुणाल कामरा ने कहा कि विकसित भारत का नया एंथम सुनिए। इसके बाद वे एक गाना गाते हैं।
ये भी पढ़ेंः पुलिस के सामने पेश नहीं हुए कुणाल कामरा, वकील के जरिए भेजा ये मैसेज
वीडियो में कुणाल कामरा गाना गा रहे हैं कि 'हम होंगे कंगाल एक दिन, मन में है अंधविश्वास, देश का सत्यानाश। होंगे नंगे चारो ओर, करेंगे दंगे चारों ओर और पुलिस के पंगे चारों ओर, एक दिन, मन में नाथूराम, हरकत आसाराम, हम होंगे कंगाल एक दिन। कुणाल ने आगे कहा कि होगा गाय का प्रचार, लेकर हाथों में हथियार, होगा संघ का शिष्टाचार एक दिन'।