TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Mumbai News: DRI ने मुंबई एयरपोर्ट से बरामद की 40 करोड़ रुपये की हेरोइन, दो विदेशी नागरिक गिरफ्तार

Mumbai News: राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने मुंबई हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40 करोड़ रुपये मूल्य की 8 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। साथ ही इस मामले में दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। डीआरआई कस्टम्स के मुताबिक, रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर डीआरआई अधिकारियों ने 40 करोड़ रुपए के ड्रग्स के […]

Mumbai News: राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने मुंबई हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40 करोड़ रुपये मूल्य की 8 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। साथ ही इस मामले में दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। डीआरआई कस्टम्स के मुताबिक, रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर डीआरआई अधिकारियों ने 40 करोड़ रुपए के ड्रग्स के साथ दो विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया।

टीम को मिली थी खुफिया जानकारी

टीम को खुफिया जानकारी मिली थी कि दो यात्री ड्रग्स की तस्करी के लिए मुंबई आने वाले हैं, जिसके बाद अधिकारियों ने जाल बिछाया और आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। डीआरआई कस्टम के अधिकारियों के मुताबिक, पूछताछ के बाद अधिकारियों ने दोनों विदेशी नागरिकों के सामान की जांच की। जांच के दौरान उनके बैग से सफेद पाउडर के दो पैकेट पाए, जिनमें से प्रत्येक का वजन 4 किलो था। जांच पड़ताल की गई तो सफेद पाउडर को हेरोइन बताया गया।


Topics:

---विज्ञापन---