Maharashtra New CM : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। जनता ने सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति को प्रचंड बहुमत दिया। भारतीय जनता पार्टी (BJP) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसे लेकर सस्पेंस खत्म होता नजर आ रहा है। महायुति के तीनों घटक दलों में सीएम फेस पर मंथन जारी है। इस बीच मीडिया रिपोर्ट में सीएम का नाम सामने आया है।
सूत्रों के अनुसार, महायुति से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का नाम लगभग तय हो गया है। इस बार एकनाथ शिंदे का सीएम बनने का सपना टूट सकता है। भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस को राज्य की कमान मिल सकती है। वे राज्य के अगले सीएम हो सकते हैं। इसे लेकर आधिकारिक घोषणा शाम तक हो सकती है।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र की ये 5 सीटें, जहां 200 से 3000 वोटों के अंतर से हार-जीत हुई तयनई सरकार के गठन के फॉर्मूले पर चर्चा तेज
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सीएम फेस को लेकर कहा कि महायुति के घटक दलों के बीच नई सरकार बनाने के फॉर्मूले को अंतिम रूप देने के लिए चर्चा चल रही है। साथ ही उन्होंने यह भी माना कि सरकार की लाडली बहिन योजना ने महायुति की जीत में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने जनता को भरोसा दिया कि महायुति गठबंधन एकजुट होकर राज्य के लोगों के लिए काम कर रहा है।
यह भी पढ़ें : Sakoli Vidhansabha Seat Result: साकोली में नाना पटोले की जीत, 208 वोटों से बीजेपी को दी मातअपने भतीजे युगेंद्र पर क्या बोले अजित पवार?
अजित पवार ने कहा कि युगेंद्र एक बिजनेसमैन हैं, उनका राजनीति से कोई संबंध नहीं है। भतीजे को उनके खिलाफ चुनाव में उतारने का कोई कारण नहीं था। उन्होंने लोकसभा चुनाव में गलती की, लेकिन अगर उन्हें कोई संदेश देना है तो क्या परिवार के किसी व्यक्ति को उनके खिलाफ खड़ा करेंगे?