राधाकृष्णन महाराष्ट्र के रजिस्टर्ड वोटर्स- CM फडणवीस
एनसीपी और यूबीटी महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ विपक्षी महाविकास अघाड़ी का भाग हैं। ये तीनों दल नेशनल लेवल पर इंडिया गठबंधन के साथ हैं। खबर के मुताबिक, पवार और ठाकरे के साथ फोन पर बातचीत हुई। इस दौरान सीएम फडणवीस ने जोर दिया कि राधाकृष्णन महाराष्ट्र के रजिस्टर्ड वोटर्स हैं। सीएम ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे से राज्य के संबंध पर विचार करने का निवेदन किया है।
आपको बता दें, शिवसेना के 9 और 10 एनसीपी के लोकसभा सांसद हैं। जबकि दोनों पार्टियों के राज्यसभा में 2-2 मेंबर हैं। वहीं, यूबीटी नेता संजय राउत ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उद्धव ठाकरे को फोन करके सपोर्ट मांगा है।
---विज्ञापन---
उपराष्ट्रपति चुनाव कब होंगे?
इलेक्शन कमिशन की तरफ से देश के वाइस प्रेसिडेंट को चुनने के लिए इलेक्शन शेड्यूल जारी हो गया है। इलेक्शन का आयोजन आने वाली 9 सितंबर को होगा। NDA के कैंडिडेट्स सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक के कैंडिडेट्स पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। बता दें, लोकसभा में टोटल 542 एमपी और राज्यसभा में टोटल 240 एमपी वोट करने वाले हैं। इस चुनाव में जीत के लिए 392 सांसदों की जरूरत रहेगी।
---विज्ञापन---